Font Size
फरीदाबाद : सैक्टर 6 में पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा के अंदर प्राईवेट क्षेत्र में लगाये गये पहले पानी के रिसाईकिलिंग प्लांट का उद्घाटन किया करीब 12 करोड की लागत से दो निजि कंपनियों द्वारा लगाये गये इस प्लांट से हर रोज खरीदे जाने वाले करीब 22 लाख लीटर पानी को फिर से शुध्द करके इस्तेमाल किया जायेगा । मंत्री ने यहां उपस्थित उद्योग पतियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्लांट लगाकर फरीदाबाद को देश का सबसे अच्छा स्मार्ट सिटी बनाने में योगदान दें।
हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा की वे फरीदाबाद को देश का सबसे अच्क्षा स्र्माट सिटी बनाना चाहते हैं उन्होने आज दो कंपनियों द्वारा लगाये गये वाटर रिसाईकिलिंग प्लाट की सराहना की और कहा कि ऐसे प्लाटो से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और साथ ही जल की बचत दस साथ साथ और भी फायदे होगें। इस मोके पर कंपनी दोनों कंपनी के मालिक नरेन्द और मुकेश अग्रवाल के अलावा जीएम राजपाल सिंह गिल फरीदाबाद पोलुशन विभाग के एक्सीयन बलराज सिंह अहलावत, नवनीत गुम्बर, जितेंद्र अग्रवाल, मनमोहन गर्ग के अलावा शहर के अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।