कैपस्टोन सेमिनार का आयोजन : ‘क्या सोचें’ के बजाय ‘कैसे सोचें’ के प्रश्न की ओर ले जाने पर बल

Font Size

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने आज द्वितीय ‘युद्ध और एयरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम’ (डब्ल्यूएएसपी) के समापन अवसर पर वायु सेना सभागार, नई दिल्ली में कैपस्टोन सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर और सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

2022 में शुरू किया गया डब्ल्यूएएसपी 15 सप्ताह की अवधि का एक रणनीतिक शिक्षा कार्यक्रम है और इसका विन्‍यास प्रतिभागियों को रणनीति की गहन समझ प्रदान करने के लिए किया गया है। मुख्‍य रूप से इसका उद्देश्य रणनीतिक स्तर पर नीति से प्रेरित विचारों के सृजन के लिए क्रॉस-डोमेन ज्ञान को मिश्रित करने में सक्षम महत्वपूर्ण विचारकों को प्रोत्‍साहन देना है। द्वितीय डब्ल्यूएएसपी में आठ अधिकारियों ने रणनीति, सैन्य इतिहास, नागरिक-सैन्य संबंध, उच्च रक्षा संगठन, एयरोस्पेस पावर, सूचना युद्ध, प्रौद्योगिकी और हाइब्रिड युद्ध के क्षेत्र में गहन प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।

इस सेमिनार में वायु सेना प्रमुख (सीएएस) एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मुख्य भाषण दिया। इसमें तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों, रक्षा अताशे, वरिष्ठ अधिकारियों, एयरोस्पेस पावर स्‍कॉलर्स, शिक्षाविदों और प्रतिष्ठित रक्षा संवाददाताओं ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएएसपी जैसे कार्यक्रमों का प्रयास अध्‍ययन की आदत को बढ़ावा देकर भविष्य के सैन्य नेतृत्वकर्ताओं को सेरेब्रेल डोमेन में तैयार करना है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार हासिल किए गए ज्ञान को उन्हें ‘क्या सोचें’ के बजाय ‘कैसे सोचें’ के प्रश्न की ओर ले जाने वाला होना चाहिए। आसपास के बदलते रणनीतिक वातावरण के कारण यही स्व-अध्‍ययन भविष्‍य के नेताओं को रणनीतियां विकसित करने के लिए निरंतर रचनात्मक चिंतन करने के लिए तैयार करेगा।

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि मानव पूंजी हमेशा सर्वोच्च रहेगी और इसलिए इसे प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यद्यपि उभरती प्रौद्योगिकियां मानव बुद्धि के साथ सहजीवी बनी रहेंगी, इस प्रकार इन्‍हें लगातार आत्मसात करने और इनके मुताबिक ढलने की आवश्यकता होगी। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल डब्ल्यूएएसपी करने वाले अधिकारियों का प्रदर्शन देखकर उन्हें प्रसन्‍नता हुई। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में इस कार्यक्रम को पूरा करने वाले और उनका अनुसरण करने वाले अधिकारियों के भारतीय वायु सेना में प्रमुख पदों पर आसीन होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अपने संबोधन के अंत में वायु सेना प्रमुख ने इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र अधिकारियों का मार्गदर्शन करने वाले परामर्शदाताओं की सराहना की। उन्‍होंने कामना की कि डब्ल्यूएएसपी के आगामी संस्करणों में भी वे ऐसा ही उत्साह बरकरार रखेंगे।

सेमिनार के पहले सत्र में प्रतिभागियों ने ‘भारत और नई उभरती विश्व व्यवस्था: भारत की क्षेत्रीय और वैश्विक आकांक्षाओं के प्रति भारतीय वायुसेना की भविष्य की भूमिका’ विषय पर अपने पेपर प्रस्तुत किए। इसके बाद आयोजित दूसरा सत्र में उन्होंने ‘एकीकृत भारतीय महाद्वीपीय और समुद्री दृष्टिकोण के प्रति वायुशक्ति के उपयोग के लाभ’ पर चर्चा की।

You cannot copy content of this page