पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने खाटू श्याम के लिए रेल लाइन बिछाने की घोषणा का किया स्वागत : रेल मंत्री से नियमित नई ट्रेन चलाने की मांग दोहराई

Font Size

-रेल मंत्री ने बाबा खाटू श्याम पवित्र धाम को जोड़ने के लिए 17 किमी नई रेलवे लाइन के प्रस्ताव को दी स्वीकृति 

-हाल ही में पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने की थी डी आर एम दिल्ली से मुलाक़ात , सौंपा था ज्ञापन

गुरुग्राम: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने राजस्थान के सांसद की मांग पर हिंदुओं के पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा खाटू श्याम जी के पवित्र धाम को जोड़ने के लिए 17 किमी नई रेलवे लाइन की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए रेल मंत्री और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।इसके साथ ही मंगत राम बागड़ी ने रेल मंत्री और केंद्र सरकार से एक बार पुनः इससे संबंधित अपनी मांग भी दोहराई है।

उन्होंने कहा कि खाटू श्याम के लिए नियमित नई ट्रेन और माह में 10 दिन स्पेशल ट्रेन चलवाने की मांग हम लंबे समय से कर रहे हैं। पिछले दिनों हमने नॉर्दन रेलवे दिल्ली डिवीजन के रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम के लिए नई ट्रेन चलवाने की मांग की थी। बागड़ी ने कहा कि हमने डी आर एम् दिल्ली को लिखित ज्ञापन सौंप कर खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं /रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मेला के दौरान प्रत्येक माह के 10 दिन दो मेला स्पेशल ट्रेन, दो नई दैनिक स्थायी ट्रेन चलाने और दिल्ली से रिंगस रेलवे स्टेशन जाने वाली सभी ट्रेनों को फुल लेंथ करने की मांग की।

पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने खाटू श्याम के लिए रेल लाइन बिछाने की घोषणा का किया स्वागत : रेल मंत्री से नियमित नई ट्रेन चलाने की मांग दोहराई 2डीआरएम दिल्ली ने शीघ्र ही मांग को रेलवे मुख्यालय प्रेषित करने और इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया था । लेकिन मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी। पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने ज्ञापन के माध्यम से डी आर एम् दिल्ली को यह भी अवगत कराया था कि गुरुग्राम से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य क्षेत्रों से खाटू श्याम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। खाटू श्याम में हिन्दु श्रद्धालुओं की जबरदस्त आस्था है और यह बेहद पौराणिक धार्मिक स्थल है।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा था कि इस धार्मिक स्थल को जाने के लिए दिल्ली से रिंगस जंक्शन के लिए दैनिक तौर पर नियमित ट्रेन की संख्या काफी कम है। इनमें से अधिकतर साप्ताहिक ट्रेन हैं। मेला के दौरान कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा था कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं /रेल यात्रियों की अनियंत्रित भीड़ के लिए ट्रेन में बैठना तो दूर, कोच में प्रवेश भी नहीं कर पाती है। लोग पूरी तरह असुरक्षित यात्रा करने को मजबूर होते हैं।

उन्होंने रेल मंत्री और केंद्र सरकार से एक बार फिर आग्रह किया है कि दिल्ली रिंगस जंक्शन के बीच दो दैनिक /नियमित ट्रेन, प्रत्येक माह के 10 दिन दो मेला स्पेशल ट्रेन चलवाया जाए और वर्तमान सभी ट्रेनों में फुल लेंथ (22 एलएचबी डिब्बे/कोच ) लगवाने का निर्देश दिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो सके।

खाटू श्याम के लिए रेल लेने बिछाने के निर्णय सम्बन्धी केन्द्रीय रेल मंत्री की घोषणा पर मंगत राम बागड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश के धार्मिक स्थलों को रेलवे से जोड़ने और यातायात सुविधा को सुगम और बेहतर बनाने के लिए लगातार सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं.  इसलिए मेरा निवेदन है कि हमारी मांग को गंभीरता से लेते हुए जनहित में उपरोक्त ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। इससे लाखों श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थल जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी .

You cannot copy content of this page