-जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन का विश्लेषण व DPIU (जिला परियोजना कार्यान्वयन इकाई) मार्च माह मीटिंग सम्पन्न ।
-सभी अधिकारीगण अपने खंड के एक एक स्कूल को अपनाकर बनाएंगे “निपुण रोल मॉडल स्कूल”
-“सुपर 20 निपुण FLN योद्धा सम्मान” हेतु अध्यापकों में हुई प्रतिस्पर्धा
-BPIU (ब्लॉक परियोजना क्रियान्वयन इकाई) के एफएलएन के बेहतरीन कार्य की समीक्षा की गई
गुरुग्राम : निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU (जिला परियोजना कार्यान्वयन इकाई) व BPIU (ब्लाक परियोजना कार्यान्वयन यूनिट) की मार्च माह की रिव्यू मीटिंग डाइट गुरुग्राम में सम्पन्न हुई । जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर गठित डीपीआईयू का आयोजन जिला स्तर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निपुण हरियाणा मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा द्वारा पीपीटी के माध्यम से आयोजित करवाई गई । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला की अध्यक्षता में डीपीआईयू की मासिक बैठक बुलाई गई जिसमें खंड के सभी खंड शिक्षा अधिकारीगण, डिप्टी डीईओ, एपीसी, एबीआरसी व बीआरपी ने भाग लिया। इस बैठक में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत मार्च माह के एफएलएन कार्यक्रम के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसमे स्किल पासबुक छात्रों की दक्षताओं के अनुसार भरा जाना, कार्य पुस्तिका में दिए गए कार्य पत्रकों द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों को काम करवाया जाना, स्किल पासबुक वितरण, कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच वातावरण व प्रतियोगिता, क्लस्टर लेवल टीएलएम प्रदर्शनी, एबीआरसी, बीआरपी द्वारा मेंटरिंग टारगेट को पूरा करना, सम्पर्क S- Box का नियमित प्रयोग सुनिश्चित करना, सभी अध्यापक अपने- अपने कक्षा-कक्षों में ज्यादा से ज्यादा टीचर लर्निंग मैटेरियल (TLM) बनाना या रिडिंग कार्नर बनाना, क्लस्टर स्तर पर सीपीआईयू विजिट रिपोर्ट, ब्लॉकवाइज “हमारे गुरुजन पोस्टर डाटा”, निपुण शपथ, निपुण सूची पोस्टर, प्रिंटरिच वातावरण पर चर्चा, और “सुपर 20 निपुण FLN योद्धा सम्मान” हेतु अध्यापकों का प्रदर्शन शामिल रहा ।
इसमें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक एवं निपुण हरियाणा मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने एफएलएन से संबंधित सभी खंड में किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं बेहतर इम्प्लीमेंटशन हेतु योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें खंड प्लान इम्प्लीमेंटेशन, सीआरसी मुखिया विजिट, एफएलएन जिला स्कोर कार्ड में जिला गुरुग्राम द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन, अप्रैल माह तक के एफएलएन प्लान पर विद्यालयों में कार्य सुनिश्चित करवाना, संपर्क S बॉक्स का बेहतर उपयोग, स्किल पासबुक को दक्षताओं अनुसार भरना, कार्य पुस्तिका में कार्य पत्रकों का भरना, कक्षा कक्ष प्रिंटरिच प्रतियोगिता, जिले में गुणवत्तापूर्ण डीपीआईयू रिव्यू, तथा FLN के क्रियान्वयन की प्रगति के अवलोकन बारे विस्तार से चर्चा की गयी एवं आगामी रणनीति बनाई गयी | प्रत्येक खंड के खंड शिक्षा संसाधन समन्वयक ने अपने अपने ब्लॉक के खंड स्तर के एफएलएन कार्य की समीक्षा की व डाटा अपलोड पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी ।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत ने सभी खंड शिक्षा अधिकारीगण व खंड शिक्षा संसाधन समन्वयक, एबीआरसी, बीआरपी, एपीसी को अपने खंड में एक एक “निपुण रोल मॉडल स्कूल” बनाने के लिए खंड के एक स्कूल को अपनाने के निर्देश दिए ।
“सुपर 20 निपुण FLN योद्धा सम्मान” हेतु ब्लॉक पटौदी, सोहना फरुखनगर से चार चार प्राथमिक अध्यापक व गुरुग्राम ब्लॉक से आठ अध्यापकों ने अपनी अपनी टीएलएम के माध्यम से प्रस्तुति दी। इस प्रतिस्पर्धा में इन शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । सभी ने एक से एक बढ़कर गतिविधि आधारित टीएलएम प्रस्तुति दी ।
लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन से प्रवीण कुमार ने सभी को अपनी बेस्ट प्रैक्टिस को शेयर करने की अपील की । डाइट प्रवक्ता इंदू बाला ने भी सभी को “आओ स्कूल चलें” कार्यक्रम से संबंधित वीडियोस को दीक्षा ऐप पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया ।
इस बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत ने एफएलएन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अध्यापकों की बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिसेज को चिन्हित करने को कहा व सभी को मोटिवेट करते हुए आगामी सत्र तक शिक्षा में गुणवत्ता व सुधार पर जोर देने को कहा । लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन से परवीन कुमार, उषा सोलंकी, व संपर्क फाउंडेशन से अंकित पाठक ने अलग अलग खंडों की बीपीआईयू बैठकों की बेस्ट प्रैक्टिसेज व मीटिंग के अपने अनुभव को भी सांझा किया ।
इस बैठक में जिले के सभी शिक्षा अधिकारीगण जिसमें डिप्टी डीईओ अंशुल सिंगला, सुदेश राघव बीईओ गुरुग्राम, दीप्ति बोकन बीआरसी, सुमिता रांगी बीईओ सोहना, रेनू बीआरसी, वीरेंद्र सिंह सिवाच बीईओ पटौदी, रामदास बीईओ फर्रुख नगर, रणधीर सिंह बीआरसी, लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन से जिला समन्वयक प्रवीण कुमार व उषा सोलंकी, संपर्क फाउंडेशन अंकित पाठक, इंदू यादव प्रवक्ता डायट, ऋतु ढिल्लो, गणित प्रवक्ता मनमोहन, एपीसी अजय कटारिया, सतनारायण, जिला साइंस विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह ने भी भाग लिया ।
जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने प्रिंटरिच कार्य के अगले चरण की योजना भी बताई जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत ने सभी प्राथमिक शिक्षकों को एक सप्ताह में दो दो टीएलएम बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि प्रिंटरिच होने से बच्चों के सीखने स्तरों गहरा प्रभाव पड़ता है ।