गुरुग्राम, 31 जनवरी । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा। प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि सरकार की योजनाओं के अनुसार बिजली निगम के उपभोक्ताओं को उनके परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जाना है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 4039322 कनेक्शन के उपभोक्ताओं की परिवार पहचान पत्र से मैपिंग की जाएगी। अभी तक 2641403 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग की जा चुकी है।
उन्होंने सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन रियल टाइम ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट हो। प्रत्येक ऑपरेशन सर्कल, डिवीजन और सब डिवीजन के अधिकारी अपने एरिया के तहत आने वाले नए व पुराने सभी बिजली उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक करवाएं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि डीएचबीवीएन के सभी 11 सर्किल के 65.39 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। सरकार के पीपीपी पोर्टल के डैशबोर्ड पर रियल टाइम के अनुसार
भिवानी सर्किल के 482673 उपभोक्ताओं में से 325487 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
फरीदाबाद सर्किल के 526214 उपभोक्ताओं में से 292017 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
फतेहाबाद सर्किल के 357899 उपभोक्ताओं में से 244674 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
गुरुग्राम 1 सर्किल के 313158 उपभोक्ताओं में से 157167 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
गुरुग्राम 2 सर्किल के 240365 उपभोक्ताओं में से 123682 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
हिसार सर्किल के 480804 उपभोक्ताओं में से 295106 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
जींद सर्किल के 324732 उपभोक्ताओं में से 243763 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
नारनौल सर्किल के 239138 उपभोक्ताओं में से 173343 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
पलवल सर्किल के 410862 उपभोक्ताओं में से 328068 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
रेवाड़ी सर्किल के 270801 उपभोक्ताओं में से 218677 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
सिरसा सर्किल के 392676 उपभोक्ताओं में से 239419 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।
बिजली उपभोताओ को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के लिए व्यापक स्तर पर अधिकारियों की दिशा निर्देश दिए गए हैं। एनआईसी की टीम भी बैकएंड पर इस कार्य को तेजी से करेगी।
उपभोक्ता स्वयं भी dhbvn.org.in वेबसाइट https://epayment.dhbvn.org.in/updateKYC.aspx के माध्यम से अपनी केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
बिजली निगम अपने उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं के लाभ देने और बेहतर बिजली आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा उपभोक्ताओं के खाते को परिवार पहचान पत्र को लिंक किया जा रहा है।