सेवानिवृत आई ए एस अधिकारी वी एस कुण्डू राजस्व आयोग के चेयरमैन नियुक्त

Font Size

चण्डीगढ़, 14 जनवरी । हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी वी एस कुण्डू को एक सदस्यीय राजस्व आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस आशय के आवश्यक आदेश जारी किए गये हैं।1986 बैच के आईएएस अधिकारी कुंडू की प्रशासनिक यात्रा :

पहली पोस्टिंग एसडीएम सितंबर 1988 से मार्च 1989
. सीईओ ग्रामीण विकास मार्च 1989 से मई 1989
. एसडीएम मई 1989 से जुलाई 1990
. सीईओ ग्रामीण विकास जुलाई 1990 से सितंबर 1990
. एडीसी सितंबर 1990 से अगस्त 1991
. सीईओ विकास प्रशासन अगस्त 1991 से अगस्त 1992
.  उप सचिव वित्त अगस्त 1992 से अक्टूबर 1995
. संयुक्त सचिव वित्त अक्टूबर 1995 से मई 1996
. डीसी कुरुक्षेत्र मई 1996 से अप्रैल 1997
. निदेशक पंचायती राज अप्रैल से दिसंबर 1997
. मुख्य प्रशासक शहरी विकास सितंबर  से दिसंबर 1997
. सीईओ चुनाव दिसंबर 1997 से मई 1998
. एमडी सार्वजनिक वितरण मई 1998 से दिसंबर 1999
. निदेशक श्रम एवं रोजगार मई से दिसंबर 1999
. संयुक्त सचिव वित्त दिसंबर 1999 से अप्रैल 2000

निदेशक खेल अप्रैल से जुलाई 2000
. निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जुलाई 2000 से मार्च 2005
. संयुक्त सचिव खेल मार्च 2005 से अक्टूबर 2006
. निदेशक उच्च शिक्षा अक्टूबर 2006 से जून 2007
. संयुक्त आयुक्त सामाजिक न्याय जून से जुलाई 2007
. विशेष सचिव गृह जून से जुलाई 2007
. एमडी सूचना प्रौद्योगिकी जुलाई 2007 से दिसंबर 2009
. विशेष सचिव वित्त जुलाई 2008 से दिसंबर 2009
. एमडी डेयरी दिसंबर 2009 से जून 2011
. विशेष सचिव वित्त जनवरी 2010 से जून 2011
. वित्तायुक्त उद्योग जून 2011 से मई 2012
. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मई 2012 से 2015
. संयुक्त सचिव मई 2015 से अक्टूबर 2015
. प्रधान सचिव पशुपालन 2015
. अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन 2016
. अतिरिक्त मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2017

सी ई ओ जी एम डी ए

ए सी एस रेवेन्यू डिपार्टमेंट

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page