पानीपत : लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी 112 दिनों में तय करते हुए भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा के पानीपत पहुंची. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक लोगों ने पानीपत की पदयात्रा की. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर अग्निवीर योजना, नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के लिए तीखा हमला बोला. दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को भूतों का सरदार कहते हुए देश में धार्मिक विभेद पैदा करने का आरोप लगाया. इस अवसर पर पार्टी के हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं हरियाणा पीसीसी अध्यक्ष उदय भान ने भी जनसभा को संबोधित किया.
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि 112 दिन हो गए और इस यात्रा का समापन जम्मू कश्मीर में किया जाएगा. उन्होंने यह कहते हुए आरोप लगाया कि देश की आधी आबादी के पास आज जितना धन है उतना धन देश के केवल से पूंजीपतियों के पास है. देश में उत्पन्न यह आर्थिक विषमता वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण है. उनका कहना था कि हिंदुस्तान की सारी कंपनियों के कुल मुनाफे का 90% देश के केवल 20 कंपनियों के हाथ में है. इससे देश में आर्थिक और समानता पैदा हुई है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी गलत तरीके से लागू करने के कारण ही पानीपत सहित देश में एमएसएमई सेक्टर की कमर तोड़ दी गई. इससे रोजगार की संभावनाएं समाप्त हो गई. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश 21वीं सदी में बेरोजगारी का चैंपियन बन गया है. यहां 38% बेरोजगारी है जो देश में सर्वाधिक है. उन्हें ध्यान दिलाया कि हरियाणा वह राज्य है जहां से भारत की सेना में 10% युवा भर्ती होते रहे हैं लेकिन अग्निवीर योजना ने उनके सपनों को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि पहले सेना में 80000 युवाओं की प्रतिवर्ष भर्ती की जाती थी लेकिन अब नई योजना के तहत नरेंद्र मोदी सरकार ने केवल 40000 लोगों की भर्ती करने की योजना बनाई है. इनमें से 75% को 4 वर्ष बाद बाहर कर दिया जाएगा जबकि केवल 25% ही सेना में स्थाई हो पाएंगे. उनका कहना था कि यह भारत के युवाओं के साथ अन्याय है. उन्होंने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान शामिल की गई न्याय योजना की चर्चा की और वायदा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी शासन में आती है तो प्रत्येक गरीब के खाते में प्रतिवर्ष ₹72000 दिए जाएंगे