दिल्ली -एन सी आर में काले को सफ़ेद करने वाले कई गिरोह पकडे गए

Font Size

अब 1,550 करोड़ का कालाधन पकड़ा गया 

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने दावा किया है कि नोटबंदी के फैसले के बाद अब तक 1,550 करोड़ रुपये से अधिक का कालाधन गिरोह तथा फर्जी कंपनियों एवं इकाइयों का नेटवर्क का पता लगाया सका है। कर विभाग की रिपोर्ट के विश्लेषण में यह पता चला है कि इन लोगों ने आठ नवंबर के बाद कथित तौर पर 930 करोड़ रुपये की राशि को अवैध तरीके से इधर-उधर करने की कोशिश की गयी ।

 

दिल्ली में विभाग ने ‘एंट्री आपरेटरों’ का भी पता लगाया जिन्होंने 80 खातों का उपयोग कर 200 करोड़ रुपये को सफेद बनाने का प्रयास किया है । रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार, नोएडा में एक बैंक शाखा में 100 बैंक खातों में जमा धन को लेकर जांच अभी भी जारी है। इन खातों का उपयोग 200 करोड़ रुपये से अधिक धन को सफेद बनाने में किया गया है । कर विभाग की इस प्रकार के एंट्री आपरेटरों या हवाला कारोबारियों के खिलाफ कोलकाता, गुड़गाव , चरखी दादरी और कर्नाटक में चित्रदुर्ग में की गयी कार्रवाई में 200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगाया है ।

 

You cannot copy content of this page