Font Size
नई दिल्ली : मिडिया की ख़बरों के अनुसार देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित इन्जिनीयरिंग संस्था आईआईटी में प्रवेश पाने वाली छात्राओं को अब आरक्षण दिया जा सकता है. क्योंकि इसमें दाखिला लेने वाली छात्राओं की संख्या में कमी होरिया है. इस समस्या को दूर करने के लिए ही समिति ने लड़कियों के लिए कुल सीट के आधार पर 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीट की सिफारिश की है।
उल्लेखनीय है कि समिति की सिफारिशों को अंतिम निर्णय के लिए संयुक्त नामांकन बोर्ड (जेएबी) के समक्ष रखा जाएगा। बताया जाता है कि इस स्थिति से निपटने के लिए एक समिति ने आई आई टी में लड़कियों के लिए आरक्षण के प्रावधान की सिफारिश की है।