Font Size
गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को रात दस बजे गुरुग्राम आते समय अचानक जीएमडीए कार्यालय पहुँच गए . उन्होंने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सेक्टर 44 स्थित कार्यालय में सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के संचालन का निरिक्षण किया. उनके आगमन की जानकारी मिलते ही सम्बंधित अधिकारी तत्काल जीएमडीए कार्यालय पहुँचे.
इस सेंटर में सीएम ने प्रदेश में चल रहे भूमि रिकार्ड को ऑनलाइन करने और चकबंदी कार्य की समीक्षा भी की.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल, डीसी निशांत कुमार यादव, सीपी कला रामचन्द्रन, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह, डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज, जीएमडीए से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुल्तान सिंह भी साथ थे।