मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी की ख़ास पहल
विधायक को सौंपा मांग पत्र , विधानसभा में भी उठेगी आवाज
ग्रामीण पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे : केदार प्रसाद गुप्ता
अमरेन्द्र तिवारी
कुढ़नी : मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के द्वारा आयोजित हमारी आवाज कार्यक्रम में मीडिया ने अपनी मजबूत एकता का परिचय दिया. इस बैठक में सभी ने यह निर्णय लिया कि आगामी 28जनवरी को सभी विधायकों को अपना मांग पत्र सौंपेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन कुढ़नी– मनियारी के पत्रकारों की ओर से वरीय पत्रकार प्रो अरूण कुमार के संयोजन में किया गया । बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए ।
कुढ़नी के सकरी सरैया स्थित हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति के सभागार मे मीडिया फार बार्डर हार्मोनी की ओर से आयोजित रविवार को हमारी आवाज कार्यक्रम में पत्रकारिता की चुनौती एवं निदान विषय पर सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए वे इस विषय को विधान सभा में उठाएंगे ।
उन्होंने कहा कि बदलते दौर मे पत्रकारो की भूमिका अहम है पर आज सबसे ज्यादा ग्रामीण पत्रकार बदहाली से जूझ रहे हैं. विधायक ने इस बात पर बल दिया कि उनके न्याय व सुरक्षा के लिए आने वाले शीतकालीन विधान सभा सत्र में सरकार के समक्ष अपनी ओर से सवाल रखूँगा . उनका कहना था कि पत्रकार आज सुरक्षित नही है ।
उन्होने अपने संबोधन में तीन प्रमुख मुद्दे पर सर्वाधिक बल दिया. उनके अनुसार जिले मे अविलम्ब प्रेस भवन का शुभारंभ किया जाए,
पत्रकारो को आर्म्स लाईसेंस मुहैया करया जाए और तीसरा सभी पत्रकारो को मान्यता प्राप्त कार्ड मुहैया कराया जाए। इसके साथ पत्रकारों के सभी 13 सूत्री मांगों को सदन में रखने का वायदा किया और सीएम नीतिश कुमार से मिलकर इसका निदान कराने की बात की.
।
कुढ़नी उप प्रमुख उषा सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कुढ़नी जिला में पहला प्रखण्ड होगा जहां मीडिया सेंटर खुलेगा । जनवरी माह मे स्थापित किया जाएगा जहां सीधे लोग मीडिया से अपना पक्ष रख सकेंगे। कार्यक्रम में विषय का प्रवेश वरीय पत्रकार कौशलेन्द्र झा ने कराया । मंच संचालन वरीय पत्रकार अमरेन्द्र तिवारी ने किया. स्वागत भाषण वरीय पत्रकार प्रो अरूण कुमार ने दिया.
अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति संचालक राम प्रवेश ने किया. कार्यक्रम में बिषय प्रवेश वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र झा ने कराया। धन्यवाद ज्ञापन मनियारी के पत्रकार संजय कुमार ने किया ।अंत में पत्रकारो ने अपनी मांग पत्र का ज्ञापन संयुक्त रूप से विधायक को सौंपा
इस सम्मलेन में वरीय पत्रकार शीतेश कुमार, शिव शंकर विद्यार्थी, पंकज राकेश, डा टीएन सिंह, रंजन कुमार , विनोद पासवान, जहीर अली शैलेन्द्र कुमार, समरजीत कुमार कृष्ण माधव सिहं, नवीन कुमार झा,आर.के.छोटन, राज किशोर प्रसाद , चंदन कुमार मनोज कुमार शशिभूषण कौशल किशोर रंजन कुमार, राजेश रंजन, शिवेंद्र कुमार सिंह ,जयप्रकाश सहनी, संजय कुमार सिंह अरुण कुमार श्याम नंदन यादव अरुण कुमार पंकज राठी राजेश रंजन, गजाधर प्रसाद राणा पंकज राकेश , बिनोद पासवान चिरंजीवी आदि शामिल हुए । मौके पर समाजिक कार्यकर्ता श्यामनंदन यादव, रास्ट्रीय संगठन महामंत्री जीविक प्रकाश बंधु ,राष्ट्रीय सह- संगठन मंत्री जीविका रंजन कुमार, विश्वविद्यालय अध्यक्ष छात्र हम संकेत मिश्रा , जिज्ञास समाज कल्याण केंद्र सचिव सुमित कुमार , जिला पार्षद पति संजय पासवान आदि शामिल हुए ।
इस बैठक में जिन मुद्दों को लेकर चर्चा हुयी और मांग पत्र सौंपा गया उनकें पत्रकारों की सुरक्षा सबसे अहम्के रहा. मांग पत्र में निम्नलिखित बिन्दुओं को शामिल किया गया :
1 –समस्तीपुर के पत्रकार ब्रजेश कुमार ब्रजेश की हत्या की न्यायिक जांच कराई जाए ,पीड़ित परिवार की सुरक्षा और 50 लाख मुआवजा परिजन को नौकरी और अपराधियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दी जाए
2– सीतामढ़ी के वरीय पत्रकार पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के संयोजक वाल्मीकि कुमार पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था . वे बाल बाल बचे उनके घर पर हमला हुआ उनकी सुरक्षा और आत्मरक्षार्थ अविलंब आर्म्स लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए . सीतामढ़ी के जिलाधिकारी अपने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उनके आवेदन पर विचार कर सुरक्षा दें.
3 –पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन हो
4 –पत्रकारों के कल्याण के लिए बिहार के सभी जिलों में जिलाधिकारी की निगरानी में पत्रकार कल्याण कोष का गठन किया जाए
5– बिहार के ग्रामीण से लेकर शहर तक सभी पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों का दर्जा दिया जाए
6– बिहार से जो भी सक्षम पत्रकार हैं उन्हें आत्मरक्षार्थ हेतु आर्म्स लाइसेंस या सरकारी खर्च पर उन्हें अंगरक्षकदिया जाए.
7- मुजफ्फरपुर में बनकर तैयार प्रेस क्लब का उद्घाटन अविलंब हो ताकि पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके । इसी तरह हर प्रखंड मुख्यालय में मीडिया सेंटर का निर्माण कराया जाए ।
8- बिहार में पिछले दिनों अपराधियों के हमलों में मारे गए सीतामढ़ी के पत्रकार अजय विद्रोही, सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन, रोहतास के पत्रकार भोला पांडे समेत सभी पत्रकारों की हत्या की न्यायिक जांच कर हत्यारों को सजा व परिवार को नौकरी दी जाए
9 -पत्रकारों के बच्चों को उच्च शिक्षा में आरक्षण दिया जाए.
10 -पत्रकार बीमा योजना के तर्ज पर बिहार के पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए । पेंशन योजना का नियम इतना जटिल है कि इसका लाभ 1% भी पत्रकार नहीं ले पाते हैं .यदि इस योजना का लाभ बीमा योजना की तर्ज पर मिल जाए तो इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा पत्रकार उठा सकेंगे ।