जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU व BPIU की नवंबर माह की मीटिंग सम्पन्न ,
एफएलएन में बेहतरीन कार्यों की समीक्षा की गई

Font Size

गुरुग्राम। निपुण हरियाणा के अंतर्गत जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU व BPIU की नवंबर माह की मीटिंग डाइट गुरुग्राम में सम्पन्न हुई । जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर गढ़ित डीपीआईयू व बीपीआईयू का आयोजन जिला स्तर पर संबंधित शिक्षा अधिकारीगणों की अध्यक्षता में किया गया । इसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला अहलावत की अध्यक्षता में व डाइट प्रधानाचार्य परमजीत चहल, डिप्टी डीईओ शील कुमारी, जिला एफएलएन समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा द्वारा पीपीटी के माध्यम से आयोजित करवाई गई।

जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU व BPIU की नवंबर माह की मीटिंग सम्पन्न ,<br>एफएलएन में बेहतरीन कार्यों की समीक्षा की गई 2


इसमें एफएलएन कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार लाकड़ा ने एफएलएन से संबंधित सभी खंड में किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं बेहतर इम्प्लीमेंटशन हेतु योजनाओं की रूप रेखा प्रस्तुत की जिसमें खंड प्लान इम्प्लीमेंटेशन, वर्क बुक्स एवं अध्यापक संदर्शिका वितरण, टीएलएम वितरण, एफएलएन जिला स्कोर कार्ड में जिला गुरुग्राम द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन, आगामी माह तक के एफएलएन प्लान पर विद्यालयों में कार्य सुनिश्चित करवाना, जॉयफूल शनिवार का बेहतर उपयोग, पहाड़ा प्रतियोगिता, निपुण रामलीला प्रतियोगिता, बालगीत प्रतियोगिता, प्राथमिक अध्यापकों हेतु टैबलेट वितरण, एवं प्राथमिक शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं आगामी रणनीति बनाई गयी ।

जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU व BPIU की नवंबर माह की मीटिंग सम्पन्न ,<br>एफएलएन में बेहतरीन कार्यों की समीक्षा की गई 3

इस बैठक को शुरू करने से पहले डाइट प्रवक्ता इंदुबाला यादव ने सभी को निपुण हरियाणा मिशन की शपथ दिलवाई । इसमें सभी खंडों के शिक्षा अधिकारी रणधीर सिंह, फिरदोश, मोहिनी, धर्मपाल, डाइट से प्रवक्ता कृष्णपाल, इंदुबाला यादव, मनमोहन, डीएसएस सुरेंद्र सिंह ने भाग लिया । इसके साथ साथ एफएलएन मास्टर ट्रेनर, सभी की रिसोर्स पर्सन, व जिले के सभी एबीआरसी बीआरपी व संपर्क फाउंडेशन के जिला समन्वयक अंकित पाठक ने भी भाग लिया ।

जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU व BPIU की नवंबर माह की मीटिंग सम्पन्न ,<br>एफएलएन में बेहतरीन कार्यों की समीक्षा की गई 4


इस बैठक में संबंधित खंड के एफएलएन में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अध्यापकों की बेस्ट टीचिंग प्रैक्टिसेज को चिन्हित करने को कहा गया । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि बाला ने गुरुग्राम जिले की शुक्रवार को मेगा मोनिटरिंग के बेहतर प्रदर्शन की सभी को बधाई दी । प्राचार्य परमजीत चहल ने सभी को मोटिवेट करते हुए आगामी सत्र तक शिक्षा में गुणवत्ता व सुधार पर जोर देने व इसी स्पिरिट को बनाए रखने को कहा । बेस्ट प्रैक्टिसेज को अन्य विद्यालयों में भी शेयर करने के लिए प्रेरित किया गया ।

जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत DPIU व BPIU की नवंबर माह की मीटिंग सम्पन्न ,<br>एफएलएन में बेहतरीन कार्यों की समीक्षा की गई 5

You cannot copy content of this page