भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए आमंत्रित किए ऑनलाइन आवेदन

Font Size

– 23 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

गुरुग्राम, 15 नवंबर : भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत होने वाली अग्निवीर वायु चयन परीक्षा के लिए भारतीय अविवाहित लड़के-लड़कियों के ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक आवेदनकर्ता 23 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक वेबसाईट- https://agnipathvayu.cdac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे तथा इच्छुक आवेदनकर्ता 23 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण https://agnipathvayu.cdac.in पर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आवेदन करने हेतु आवेदन कर्ता का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 (दोनों दिन सम्मिलित )के बीच होना अनिवार्य है।ऑनलाईन परीक्षा 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए https://agnipathvayu.cdac.in पर लाॅग इन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना में चयन “निष्पक्ष और पारदर्शी” एवं केवल योग्यता के आधार पर होता है। इसलिए ऐसे सभी व्यक्तियों से बचना चाहिए जो एजेंट के रूप में कार्य करते हैं तथा भर्ती या चयन की जिम्मेदारी लेते हैं।

 

You cannot copy content of this page