मौके से पुलिस को मिली हिसाब-किताब लिखी हुई एक डायरी
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गांव गांवडी में दबिश देकर विभिन कम्पनियों के 175 अवैध सिम कार्ड, वीआई, जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल के खाली सिम रैफर व 164000/रूपये, एटीएम कार्ड, सोने का गुलीबंन्ध, सोने की हंसली, सोने की पथली, चूडी, चांदी की पायजेब व अवैध सिम कार्ड बेचने के हिसाब की डायरी को बरामद किया गया है।
जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दिनांक 07.10.2022 शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव गांवड़ी में एक महिला सिम बेचने का काम करती है और अभी हाल ही में आसाम साईड से बडी मात्रा में फर्जी सिम उसके द्वारा मंगवाई गई हैं जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई उच्चाधिकारियों के दिशा- निर्देश पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम गांवडी में दबिश दी गई जिसमें विभिन कम्पनियों की 175 अवैध सिम कार्ड, वीआई, जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल के खाली सिम रैफर व 164000/रुपये, एटीएम कार्ड, सोने का गुलीबंन्ध, सोने की हंसली, सोने की पथली, चूडी, चांदी के पायजेब, अवैध सिम कार्ड बेचने के हिसाब की डायरी बरामद हुई है साथ ही बरामद डायरी में करीब 4-5 हजार सिम कार्ड व लाखों रुपए का हिसाब-किताब अंकित पाया गया है। जिस पर जुरहरा थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।