AIIMS अस्पताल दिल्ली के डायरेक्टर डॉ गुलेरिया रिटायर : एम श्रीनिवास बने नए डायरेक्टर  

Font Size

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के नए डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास होंगे. इससे पूर्व डॉ एम श्रीनिवास ईएसआइ अस्पताल हैदराबाद के डीन के रूप में तैनात थे. डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल शुक्रवार 23 सितंबर को खत्म हो गया. इसके बाद नए डायरेक्टर की नियुक्ति की घोषणा की गई है. डॉ रणदीप गुलेरिया को  28 मार्च 2017 को दिल्ली एम्स के डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली थी . उन्हें इस पद पर दो बार एक्सटेंसन दिया गया था जो शुक्रवार यानी आज खत्म हो गया. नए डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास का नाम देश के बड़े डॉक्टरों में शामिल है.

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर की मंजूरी के लिए डॉ एम श्रीनिवास के नाम के अलावा श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम के डॉयरेक्टर डॉ संजय बिहारी का नाम एसीसी को भेजा गया था. इसके बाद डॉ एम श्रीनिवास के नाम पर मुहर लगी. एम्स के नए डायरेक्टर के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने वाली चार सदस्यीय चयन समिति में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश एस गोखले, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल थे .

You cannot copy content of this page