सीएम की घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा, संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

Font Size

-मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्य तेजी से पूरा करवाने के साथ ही जिन योजनाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है उनकी अलग से लिस्ट तैयार करवाएं संबंधित विभाग: डीसी गुरुग्राम

-गांव दमदमा में माध्यमिक विद्यालय हुआ अपग्रेड, घोषणा में शामिल अन्य स्कूलों के विकास कार्यों का एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए शिक्षा निदेशालय को भेजा गया

-गांव रिठौज व सुल्तानपुर में डिग्री कॉलेज के निर्माण का 85 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा, पटौदी में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शैक्षिक कार्य शुरू

-पटौदी के 42 गांवों को नहरी पानी की सप्लाई देने के कार्य की तैयार की जा रही है डीपीआर, मानेसर, नाहरपुर कासन व बहोड़ा कलां में सीवरेज डालने का कार्य प्रगति पर

-पटौदी में नए बस डिपो की जगह चिन्हित करने के लिए एसडीएम पटौदी व जीएम रोडवेज करेंगे बैठक
– आरटीसी भौंडसी में पुलिस विभाग के लिए ₹100 करोड़ की लागत से 576 नए क़वार्टरों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, 168 नए क्वॉर्टर के लिए टेंडर जारी
-डीसी ने पटौदी में खेल स्टेडियम व कुकडोला में नेशनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिए जगह चिन्हित करने के दिए आदेश

गुरुग्राम, 13 सितंबर। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि जिन विकास परियोजनाओं को लेकर मुख्यालय स्तर कार्रवाई की जानी है संबंधित विभागों के अधिकारी ऐसी परियोजनाओं को लेकर स्वयं मुख्यालय के अधिकारियों से बात कर, मुख्यमंत्री की घोषणा के जो विकास कार्य शुरू नहीं किए गए हैं, उन्हें यथाशीघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि जिन घोषणाओं पर काम चल रहा है, उन्हें भी निर्धारित समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

डीसी श्री यादव ने जिला में चल रही मुख्यमंत्री की घोषणाओं की विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। इसके साथ साथ यह भी ध्यान रखें कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से नियमों के अनुरूप होनी चाहिए ताकि विकास कार्य प्रभावी रूप से हो सकें।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विभागों की लापरवाही के कारण से हुई देरी को सहन नहीं किया जाएगा। यदि किसी घोषणा में एक से अधिक विभाग शामिल हैं तो ऐसे विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल व समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि परियोजनाओं के पूरा होने में देरी ना हो। उन्होंने विशेष रूप से जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड सहित अन्य विभागों से जुड़ी सभी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्री यादव को बताया गया कि सन 2014 से लेकर अब तक मुख्यमंत्री द्वारा कुल 395 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 127 पूरी हो चुकी हैं, 67 पर कार्य प्रगति पर हैं, 170 लंबित हैं जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा इसी वर्ष मई माह में गुरुग्राम में आयोजित रैली में की गई 130 घोषणाएं भी शामिल है। 19 पर किन्हीं कारणों से काम नहीं हो सकता और 7 हाल ही में की गई नई घोषणाएं हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए मुख्यालय से आवश्यक स्वीकृतियां लेते हुए जल्द कार्य शुरू करवाएं। इस मामले में ढिलाई ना बरतें। जहां उनके दखल की आवश्यकता हो बताएं, वे उच्च अधिकारियों से आग्रह कर लेंगे लेकिन कार्यों को गति दें ताकि वे कार्य जल्द पूर्ण हों और जनता को उनका लाभ मिले। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा मुख्यालय स्तर पर लम्बित स्वीकृति के विषय पर डीसी श्री यादव ने स्वयं पहल करते हुए बैठक के दौरान ही संबधित विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर विकास कार्यों को जल्द शुरू करवाने का आग्रह भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उन घोषणाओं पर रिपोर्ट ली, जिन पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है और काम शुरू नहीं होने की वजह भी पूछी। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से उनके पास अपडेट आती रहे।

-गांव दमदमा में माध्यमिक विद्यालय हुआ अपग्रेड, घोषणा में शामिल अन्य स्कूलों के विकास कार्यों का एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए शिक्षा निदेशालय को भेजा गया

उपायुक्त को बताया गया कि गांव दमदमा में शहीद राज सिंह खटाना माध्यमिक विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के रूप में अपग्रेड कर प्रधानाचार्य को कक्षा नवीं से 12 तक के एडमिशन लेने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन ने बताया कि गांव भौंडसी में राजकीय विद्यालय में नए कमरे बनाने व चारदिवारी के लिए ₹4 करोड़ 23 लाख का एस्टीमेट, गांव घंघोला में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 5 नए कमरे व लॉबी के निर्माण के लिए ₹75 लाख 96 हजार का एस्टीमेट व माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित कार्यों के तहत ग्वाल पहाड़ी गांव के राजकीय विद्यालय के जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन बनाने व खेल मैदान के लेवल को बढ़ाने के लिए 8 करोड़ 93 लाख का संसोधित एस्टीमेट बनाकर मंजूरी के लिए शिक्षा निदेशालय को भेजा गया है। गांव सिकंदरपुर घोसी में राजकीय विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य रीटेंडर की प्रकिया में है जिसके चलते इस कार्य में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर करीब ₹83 लाख 14 हजार की निर्माण लागत आएगी। गांव इस्लामपुर में स्थित राजकीय विद्यालय के भवन निर्माण का पुनर्निर्माण का कार्य पूरा हो गया है।

-गांव रिठौज व सुल्तानपुर में डिग्री कॉलेज के निर्माण का 85 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा, पटौदी में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शैक्षिक कार्य शुरू

उपायुक्त को बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा उच्च्तर शिक्षा विभाग के अंतर्गत की गई घोषणा के तहत गांव रिठौज व सुल्तानपुर में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेजों का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में डिग्री कॉलेज रिठौज में 302 विद्यार्थियों का एडमिशन भी हो चुका है व अस्थाई तौर पर उनकी क्लासेज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिठौज में चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही सुल्तानपुर(फर्रुखनगर) में भी 514 विद्यार्थियों के लिए राजकीय विद्यालय व ग्राम सचिवालय में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शैक्षिक कार्य जारी है। पटौदी में डिग्री कॉलेज में शैक्षिक कार्य शुरू हो गया है । अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यह कॉलेज पटौदी के सामुदायिक भवन में शुरू किया गया है।जल्द ही पटौदी- मंडी परिषद क्षेत्र में 10 एकड़ जमीन को चिन्हित कर इसके भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में अभी 140 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। वहीँ मानेसर में बनने वाले महिला डिग्री कॉलेज के लिए जगह चिन्हित करने का कार्य प्रक्रिया में है। अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत करीब 600 छात्राएं मानेसर पोलटेक्निक कॉलेज में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। गांव कांकरोला में निर्माणाधीन गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चारदीवारी का कार्य अभी प्रगति पर है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य व उस पर बूम बैरियर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। क्लासरूम व फैकल्टी रूम के लिए अब तक 6 कमरों सहित उनका बिजली कार्य सहित विश्वविद्यालय में स्ट्रीट लाइट व कार पार्किंग स्थल का काम भी पूरा हो चुका है।

-पटौदी के 42 गांवों को नहरी पानी की सप्लाई देने के कार्य की तैयार की जा रही है डीपीआर, मानेसर, नाहरपुर कासन व बहोड़ा कलां में सीवरेज डालने का कार्य प्रगति पर

बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुधीर रनसीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 29 मई को की गई घोषणा के तहत पटौदी के 42 गांवों में नहरी पानी की सप्लाई देने के कार्य की डीपीआर तैयार की जा रही है जोकि 30 सितंबर को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त ₹26 करोड़ 24 लाख की लागत से मानेसर, ₹16 करोड़ 72 लाख की लागत से नाहरपुर कासन व ₹12 करोड़ 75 लाख की लागत से गांव बहोड़ा कलां में सीवरेज डालने का कार्य प्रगति पर है जो इसी वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं गांव जमालपुर में सिवरेज की व्यवस्था के लिए सितंबर माह के अंत तक टेंडर लगा दिया जाएगा यह कार्य वर्ष 2023 में 31मार्च तक के पूरा करने का लक्ष्य है।

*-पटौदी में नए बस डिपो की जगह चिन्हित करने के लिए
एसडीएम पटौदी व जीएम रोडवेज करेंगे बैठक*

डीसी श्री यादव को बताया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पटौदी में नया बस स्टैंड बनना प्रस्तावित है जिसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन के पास करीब दो एकड़ जमीन उपलब्ध है व दो एकड़ जमीन की और आवश्यकता है। इस पर डीसी श्री यादव ने कहा कि उपरोक्त विषय के मद्देनजर एसडीएम पटौदी व जीएम रोडवेज(गुरुग्राम) एक बैठक कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।

– आरटीसी भौंडसी में पुलिस विभाग के लिए ₹100 करोड़ की लागत से 576 नए क़वार्टरों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, 168 नए क्वॉर्टर के लिए टेंडर जारी

भौंडसी में पुलिस विभाग के लिए ₹100 करोड़ की लागत से 576 नए क़वार्टरों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।इसके अलावा ,₹40 करोड़ की लागत से 168 क्वॉर्टर बनाए जाएँगे जिसके लिए टेंडर हो चुके हैं।

-डीसी ने पटौदी में खेल स्टेडियम व कुकडोला में नेशनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिए जगह चिन्हित करने के दिए आदेश

डीसी श्री यादव ने मुख्यमंत्री द्वारा खेल विभाग से जुड़ी घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए पटौदी व कुकडोला में बनने वाले खेल स्टेडियम व नेशनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर कहा कि खेल उपनिदेशक तथा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एसडीएम पटौदी के साथ दोनों स्थानों का मौका मुआयना कर निर्धारित नियमों के तहत दोनों विकास कार्यों के लिए जगह चिन्हित करें ताकि वहां समयबद्ध रूप से विकास कार्य शुरू किया जा सके।

इस दौरान उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत आने वाली घोषणाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की, जिस पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने बताया कि उनके विभाग के अंतर्गत आनेवाली 25 घोषणाओं में से 8 घोषणाओं पर 80 से 90 प्रतिशत, 9 घोषणाओं पर 50 से 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, वहीं 8 घोषणाएं ऐसी हैं जिनका निर्माण कार्य अभी शुरआती स्तर पर है।
इसके अतिरिक्त नगर पालिका फर्रुखनगर में ₹5 करोड़, नगर पालिका सोहना में ₹5 करोड़, नगर पालिका हेलीमंडी में बाल भवन, नगर पालिका पटौदी में फायर स्टेशन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
इसी प्रकार उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को इन कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page