2024 के अंत तक आएगी Mahindra की XUV.e9 इलेक्ट्रिक SUV कूप

Font Size

नई दिल्ली ; महिंद्रा द्वारा कल लंदन में आयोजित हुए एक मेगा इवेंट में पेश की गई सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से सबसे पहले XUV.e9 और XUV.e8 का प्रदर्शन किया गया. खासकर महिंद्रा की XUV.e9 एक विशेष प्रोडक्ट है क्योंकि यह बिना डीजल/पेट्रोल के चलने वाली XUV 700 का एसयूवी कूप वर्जन है. एक खास डिज़ाइन में आने वाली XUV.e9 का केवल इलेक्ट्रिक कार का वर्जन मौजूद होगा. इसका डिजाइन देखकर इसके एक्सयूवी एयरो कांसेप्ट पर बेस्ड होने का पता लगता है, जबकि पहले यह एक्सयूवी कॉन्सेप्ट पर आधारित था. महिंद्रा के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को आधुनिक रूप में डिजाइन किया गया है.

यह ईवी वास्तव में XUV 700 से बड़ी और लंबी है, जिसकी लंबाई 4,790 mm, चौड़ाई 1,905 mm और ऊंचाई 1,690mm है. इसके फ्रंट पर एक बड़ा सी-शेप्ड हेडलैंप इसके लुक को शानदार बनाता है. जबकि ग्रिल एरिया को बॉडी कलर में ही डिजाइन किया गया है.

You cannot copy content of this page