कच्चे तेल के दामों में आ सकती है बड़ी गिरावट

Font Size

नई दिल्ली : आम लोगों को महंगाई से राहत मिल सकती है. मिडिया की ख़बरों के अनुसार दरअसल मूडी एनालटिक्स ने कहा है कि कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट आ सकती है. एशिया पैसेफिक को लेकर जारी किए रिपोर्ट में ये बात कही गई है.

मिडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल के दाम 120 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया जो गिरकर अब 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. और ये ट्रेंड जारी रह सकता है. मूडीज के मुताबिक 2024 के अंत तक कच्चे तेल के दाम 70 बैरल प्रति बैरल तक नीचे आ सकता है.

इससे पहले जुलाई में सिटीग्रुप ने भी कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की थी. सिटीग्रुप ने कहा था कि 2022 के आखिर तक कच्चे तेल के दाम फिसलकर 65 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है. यह 2023 के आखिर तक दाम घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकता है. फिलहाल कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.

You cannot copy content of this page