जिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में गोल हंटर का ट्रॉफी पर कब्जा

Font Size

फाइनल मैच गोल हंटर और मॉर्निंग क्लब के बीच

विजयी टीम को 51 हजार रूपए का नकद ईनाम

मॉर्निंग क्लब गुडग़ांव की टीम को 31 हजार नकद ईनाम

 
 जिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में गोल हंटर का ट्रॉफी पर कब्जा 2गुरूग्राम। स्थानीय देवीलाल स्टेडियम में तीन दिनों तक चले जिला सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मैच गोल हंटर और मॉर्निंग क्लब के बीच हुआ जिसमें गोल हंटर की टीम 3-0 से विजयी रही। फाइनल मुकाबला जीतने पर गोल हंटर की टीम को 51 हजार रूपए का नकद ईनाम वहीं मॉर्निंग क्लब गुडग़ांव की टीम को 31 हजार रूपए का नकद ईनाम दिया गया। 
 
इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल खेडला फुटबॉल क्लब और मॉर्निंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें मॉर्निंग क्लब की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच परफेक्ट स्पोर्टस एकेडमी और गोल हंटर के बीच खेला गया जिसमें गोल हंटर की टीम 2-0 से विजयी रही। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब गोल हंटर गुडग़ांव के अंश गुप्ता व सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब गोल हंटर के अमित यादव को दिया गया। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन गुरूग्राम जिला फुटबॉल संघ ने किया।
 
 
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गुडग़ांव के अतिरिक्त जिला उपायुक्त, एडीसी विनय प्रताप, हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, उत्तराखंड सरकार के पूर्व खेल मंत्री राणा नारायण सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव कल्याण सिंह चौहान, बीजेपी के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, फुटबॉल कोच पवन कुमार, सीएमओ पुष्पा विश्नोई, ललित चौधरी, प्रदीप, मनीष यादव, जरनैल सिंह, डीएसओ रोशनी देवी, रेफरी राजू, रेफरी अनिल, जितेन्द्र, डीएफए के मुख्य संरक्षक जतनवीर सिंह राघव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक खटाना, विरेन्द्र सिंह खटाना आदि मौजूद थे।
 
फाइनल मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन करके राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 28 जनवरी से 30 जनवरी को गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल डटेडियम में ही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएग।

You cannot copy content of this page