सेवा भारती हरियाणा की गुरुग्राम इकाई ने अपने सिलाई केंद्र पर कराये पत्रकारों को सेवा दर्शन

Font Size

गुरुग्राम। आज 21 जुलाई को गुरुग्राम में आर्य समाज मंदिर, रामनगर स्थित सेवा भारती हरियाणा प्रदेश, गुरुग्राम द्वारा चलित सिलाई केंद्र पर स्थानीय पत्रकारों का आगमन हुआ। पूर्व स्थापित उद्देश्ये अनुसार सभी सम्मान्निये पत्रकारों को सेवा भारती हरियाणा द्वारा चलाये जा रहे सिलाई केंद्र के बारे में अवगत कराया गया।

अमित नेहरा, ब्यूरो चीफ, देश बंधू (पूर्व ब्यूरो चीफ-दैनिक भास्कर) व् टीवी पैनेलिस्ट, दीपक आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार,नवभारत टाइम्स , योगेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार, पंजाब केसरी (मोबाइल), नीरज अम्बावता, ब्यूरो चीफ, सूर्या टीवी न्यूज़ चैनल तथा जितेंद्र शर्मा, India Ahead TV न्यूज़ चैनल (इंग्लिश) का आज इस केंद्र पर आगमन हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित राम सजन सिंह – विभाग प्रमुख, ने पत्रकार बंधुओं को सिलाई केंद्र का भ्रमण करा इसके कार्यों का पूरा वृत्त चित्र सम्पूर्ण जानकारी सहित दिया तथा पत्रकारों के प्रश्नो कर उत्तर भी बड़ी सादगी से दिया।

श्रीमती सीमा शर्मा – महानगर महिला मण्डल, सुखदेव सैनी – गुरुग्राम भाग प्रमुख, विजय मोंगिया गुरुग्राम भाग प्रमुख, मनीष – गुरुग्राम भाग सेवा प्रमुख, श्रीमती बविता जी केन्द्र संचालिका, विमल जी – विभाग सेवा प्रमुख, श्री सन्तोष शर्मा – जिलाध्यक्ष, बैद्यनाथन जी – महानगर सेवा प्रमुख, राकेश कौल-भाग सचिव, तथा संजीव आहुजा जी – गुरुग्राम – विभाग प्रमुख – पत्रकार सम्पर्क भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

सेवा भारती हरियाणा की गुरुग्राम इकाई ने अपने सिलाई केंद्र पर कराये पत्रकारों को सेवा दर्शन 2राम सजन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सेवा भारती वर्ष 1979 से सेवा कार्य कर रही है. सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन और प्रेरणा से पूरे देश में विभिन्न प्रकार के आयामों के माध्यम से गरीब बस्ती में सिलाई केंद्र, बाल संस्कार केंद्र, स्वाथ्य केंद्र एवं अन्य प्रकार के केंद्रों के माध्यम से महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को स्वावलम्बी, शिक्षित और सामाजिक ‘संस्कारी बनाने का काम करती है।

सेवा भारती गैर सरकारी सहायता के समाज के लोगों के सहयोग से कार्य करती है, सेवा भारती के पूरे देश में लगभग एक लाख पचपन स्थानों में हरियाणा में लगभग 500 स्थानों में विभिन्न प्रकार के सेवा केंद्रों के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है. सेवा भारती के केन्द्रों के माध्यम से सिलाई, मेहंदी, मिट्टी के दिए बनाने का काम सीखकर काफी संख्या में बहिने अपना रोजगार प्राप्त करके आप करके परिवार का पालन पोषण कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर लड़के और लड़किया रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए है. समर्थ किशोरी विकास वर्ग में माध्यम से बस्ती की किशोरी बालिकाओं का मन सबत करने के लिए वर्ग लगाए जाते है।

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में गुरुग्राम महानगर में स्वावलम्बन, शिक्षा, सामाजिक एवं स्वास्थ्य के 21 स्थानों पर केंद्र चल रहे है सेवा भारती ने योजना बनाई है की मार्च 2023 तक सभी नगरों में एवं खंडों में आवश्यकतानुसार सेवा केंद्र बनाकर जरूरतमंद परिवारों की सेवा करेगी गुरुग्राम में 6 सिलाई केंद्र 2 रूप निखार केंद्र बाल संकर केंद्र. 3 स्वस्थ केंद्र 2 सामाजिक केंद्र चल रहे है

सेवा भर्ती के अन्य कार्यों कि जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय Covid कैंपर सेंटर, ऑक्सीजन पूर्ति सुखा राशन तैयार भोजन दवाइयों मास्क, आयुर्वेदिक काढ़ा, एम्बुलेंस सेवा का वितरण लाखों की संख्या में जरूरतमंद परिवारों में किया। इस कार्य में
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दिन रात कार्य किए। कोरोना के समय सेवा भारती द्वारा किये गए सेवा कार्य के लिए केंद्र सरकार ने प्रथम स्थान देकर सम्मानित किया।

You cannot copy content of this page