अग्रवाल वैश्य समाज ने विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति की

Font Size

कुरूक्षेत्र। अग्रवाल वैश्य समाज ने संगठन के विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्तियां करते हुए उमेश गर्ग को शाहबाद, दिनेश कुमार सिंगला को लाडवा, राजीव जैन को फतेहाबाद तथा पंकज गोयल को अंबाला कैंट, सुरेन्द्र लोहिया को भिवानी, अनिल बागनवाला को तोशाम का अध्यक्ष बनाया गया है। ये जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंसा से ये नियुक्तियां की गई है।

नवनियुक्त पदाधिकारी पिछले काफी समय से संगठन के कार्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। जिसे देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। राजेश सिंगला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज अपनी विभिन्न इकाईयों के साथ आज प्रदेश के कोने-कोने में फैल चुका है और समाज की राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने का काम कर रहा है। राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रवाल वैश्य समाज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का लक्ष्य है कि प्रदेश के समस्त वैश्यजनों को एकसूत्र में पिरोकर काम किया जाए।

नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, महासचिव राजेश सिंगला, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्षों ने प्रदेश पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही वह अपनी विधानसभा इकाईयों का विस्तार कर समाज के लक्ष्यों को पूरा करने का काम करेंगे।

You cannot copy content of this page