नई दिल्ली : भारत युवाओं का देश है और स्किल के मामले में देश के युवा सबसे आगे है। उक्त विचार गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अखिल कुमार ने व्यक्त की । वे राजकीय मॉडल ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम द्वारा आयोजित विश्व युवा स्किल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। जिला स्तरीय युवा स्किल कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा, फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के महासचिव व वरिष्ठ उधोगपति दीपक मैनी उपस्थित थे । युवा स्किल कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के प्रिंसिपल जयदीप कादयान द्वारा की गई।
सहायक पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने आईटीआई गुरुग्राम के प्रांगण में आयोजित स्किल युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई ना कोई हुनर जरूर होता है. उसका प्रयोग कर हमे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज विश्व में भारत ही ऐसा देश है जहाँ युवा सबसे अधिक है और किसी भी देश का विकास और सुरक्षा युवाओं पर निर्भर करती है।
उन्होंने उपस्थित सभी को ट्रैफिक के विषय पर जागरूक करते हुए कहा कि हम सब यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए । उन्होंने कहा कि सड़कों पर निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन नहीं चलाना चाहिए, गलत दिशा में वाहन ना चलायें, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें . उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करके हम अपनी और दूसरों का जीवन बचा सकते हैं।
लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने कहा कि युवा अवस्था में ही काम करने और मेहनत करने की क्षमता होती है. युवा अवस्था का किया हुआ काम और मेहनत बुजुर्ग अवस्था में काम आता है।
एफआईआई के महासचिव दीपक मैनी ने कहा कि युवाओं में स्किल डेवलप करने में आईटीआई का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए आईटीआई गुरुग्राम के प्रिंसिपल जयदीप कादयान ने कहा कि संस्थान के छात्रों को स्किल बनाने में सभी स्टाफ कड़ी मेहनत करते हैं जिसके कारण हर वर्ष सैकड़ों स्किल छात्र बेहतर प्लेसमेंट पाते हैं और स्व-रोजगार पाते हैं, जो देश के औद्योगिक विकास में महती भूमिका निभाते है।
विश्व स्किल दिवस के अवसर पर उन सभी छात्रों, उद्योगों और पूर्व छात्रों को मेमेंटोज देकर सम्मानित भी किया गया जिनमें प्री प्लेसमेंट अवार्ड हीरो मोटोकॉर्प, हल्दीराम, डेनसो हरियाणा, मुंझालशोवा इसके बाद सक्षम साथी के रूप में हीरो मोटोकॉर्प, एरजीएल, डेनसो हरियाणा, उषा इंटरनेशनल लिमटेड, कॉस्मो आटोटेक, ऑटो फिट प्राइवेट लिमिटेड, मिंडा वेस्ट पार्ट्स टेक लिमिटेड, मिंडा आईएण्डी लिमिटेड, मिंडा रिका प्राइवेट लिमिटेड, सुमन ऑटो पार्ट्स पूर्व छात्रों के रूप में हिना जांगिड़ ओर मंजू, टॉपर के रूप में शालू गुप्ता, पोस्टर मेकिंग में बेबी, दीपाली, ज्योति, मोटिवेशनल स्पीच में प्रेम लता, नीना सोनी, रामिनी, जॉब एक्सिबिशन में आरएसी आईटीआई गुरुग्राम, मैक ऑटो बाड़ी पेंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक को मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के उप-प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, एपीओ रजनी वर्मा व सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।