Font Size
गुरुग्राम, 06 अप्रैल। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के बिक्री विलेखों(सेल डीड) के निष्पादन में जनता की सुविधा के लिए और डीड राइटर्स, कर्मचारियों द्वारा तहसीलों में फैलाये गए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वित्त आयुक्त राजस्व एवं मुख्य सचिव कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800 -180-2137 शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला की तहसीलों में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या शिकायत हो तो वह इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उपायुक्त श्री यादव ने ज़िला में नियुक्त सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि इस टोल फ़्री नम्बर को कार्यालयों के बाहर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करवाएँ और पालना रिपोर्ट भेजें।