दो करोड़ रूपये से अधिक जुर्माना लगाया
गलत साइड में ड्राइव करने वाले सर्वाधिक मामले मिले
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने मार्च-2022 में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 42315 चालान किया . इनसे कुल 92 लाख 21 हजार 200 रूपये बतौर जुर्माना भी लगाया गया। पिछले तीन माह के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 130512 वाहनों का चालान किया गया. कुल 2 करोड़ 11 लाख 8 हजार 900 रूपये जुर्माना लगाया गया .
पुलिस आयुक्त गुरुग्राम द्वारा यातायात का संचालन सुगम व सुचारु रूप से करने तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश/दिशा-निर्देश दिए गए है।
▪️ रविंद्र तोमर, पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम के निर्देशन में गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा मार्च-2022 में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए Wrong Side Driving के 3497, Wrong Parking के 3399, Drunken Driving के 311, Over Speed Drive के 388, Red Light Jump के 404 वाहनों के चालान किए गए इनके अतिरिक्त Without Helmet चलने वाले 2212 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। विभिन्न प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 32104 वाहनों के भी चालान किए गए। इस प्रकार गुरुग्राम पुलिस द्वारा मार्च-2022 में कुल 42315 वाहनों के चालान किए गए, जिन पर 9221200 रूपये बतौर जुर्माना लगाया गया।
▪️गुरुग्राम पुलिस द्वारा 01 जनवरी-2022 से 31 मार्च-2022 तक यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 130512 वाहनों के चालान किए गए, जिन पर ₹21108900 जुर्माना लगाया गया, जिनमें से ₹14277623 जुर्माना गुरुग्राम पुलिस द्वारा अभी तक भुगतान भी कराया जा चुका हैं।
▪️गुरुग्राम पुलिस आप सभी रोड़/वाहन यूजर्स से अपील करती हैं कि सदैव यातायात नियमों की पालना करें ताकि आप स्वयं सुरक्षित रहें व अन्य लोगों की जान की भी रक्षा हो सके। यातायात नियमों की अवहेलना करके अपने साथ अन्य लोगों की जान जोखिम में डालते हैं और कानून के नियमानुसार जुर्माना भुगतान करके आर्थिक नुकसान भी पहुंचाते हैं।