Font Size
-इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी शुभकामनाएं
- जिला में 137 प्रतिशत लोगों को पहली व 118 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़
गुरुग्राम, 16 मार्च। गुरुग्राम जिला में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के दिन 50 लाख टीकाकरण का आंकड़ा पार करने पर उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला में टीकाकरण अभियान ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। अब कोरोना रोधी वैक्सीन के टीकाकरण के मामले में गुरूग्राम जिला हरियाणा प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। इसके लिए इस अभियान में शामिल जिला के सभी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी व जिलावासी बधाई के पात्र हैं।
डीसी श्री यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला आज कोरोना के खिलाफ सौ प्रतिशत से अधिक टीकाकरण कवरेज के साथ 50 लाख टीकाकरण आंकड़ा पार करने वाला हरियाणा का पहला जिला बन गया है। उन्होंने बताया को गुरूग्राम जिला में 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत अभी तक जिला में 137 प्रतिशत आबादी को पहली व 118 प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे जिला में जहां फ्लोटिंग जनसंख्या एक अहम् मुद्दा है, ऐसे में जिला में 50 लाख 167 लोगों का टीकाकरण स्वयं में एक नया कीर्तिमान है। जिला में अभी तक 26 लाख 49 हजार 06 लोगों को पहली, 22 लाख 91 हजार 825 लोगों को दूसरी व 59 हजार 336 लोगों को बूस्टर डोज़ का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गुरुग्राम जिला प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित रहा था लेकिन जिस तरीके से जिलावासियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दृढ़ निश्चय के साथ कोरोना के कुचक्र को तोड़ने व टीकाकरण अभियान को पूर्णता के शिखर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। वह देश के बड़े शहरों व प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
श्री यादव ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समाज के प्रत्येक वर्ग का टीकाकरण करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के तहत काफी नई पहल की शुरुआत की थी जो आगे चलकर देश के अन्य शहरों में भी लागू की गई। इनमें मॉल में ड्राइव थ्रू, थर्ड जेंडर का टीकाकरण प्रमुख है। उन्होंने कहा कि जिला में एक भी व्यक्ति टीकाकरण से अछूता न रहे इसके लिए जिला में हर घर दस्तक अभियान के तहत लोगों का घर घर जाकर भी टीकाकरण किया जा रहा है।