प्रकृति प्रेमियों के लिए अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अन्य सुविधाएं करवाई जाएंगी उपलब्ध
- उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अरावली बायोडायवर्सिटी का किया दौरा
- हीरो मोटोकॉर्प द्वारा सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाया जाएगा इन्फ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं
गुरुग्राम, 16 मार्च। प्रदूषण मुक्त वातावरण तथा प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। गुरूग्राम में चल रहे बायोडायवर्सिटी पार्क में जल्द ही इको-फ्रेंडली वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जो प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करेंगी। ये इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं उपलब्ध करवाने में जिला प्रशासन का हीरो मोटो कॉर्प द्वारा सीएसआर के तहत सहयोग किया जाएगा। इस पार्क का पिछले दिनों उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने हीरो मोटो कॉर्प के पदाधिकारियों के साथ दौरा किया था जिसमें उन्होंने ढांचागत सुविधाओं का जायजा लिया था। उसी समय बायोडायवर्सिटी पार्क को प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाने का निर्णय भी लिया गया था।
अब जिला प्रशासन और हीरो मोटो कॉर्प ने उस निर्णय को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। कंपनी द्वारा पार्क में 10 महिला गार्डनर लगाई गई हैं जिन्हे मिलाकर अब गार्डनरों की संख्या अब 22 हो गई हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि बायोडायवर्सिटी पार्क को न्यू लुक देने और इसे और आकर्षक बनाने के लिए पार्क के प्रवेश को रि-डिजाइन किया जा रहा है। इसका नया सुंदर आकर्षक गेट लगाया जाएगा और इन्टरप्रेटेशन सैंटर को जाने वाले रास्तों के सौन्दर्यीकरण के साथ साथ पार्क में पगडंडियों की मरम्मत करवाई जाएगी। यही नहीं इस पार्क की पार्किंग 11 वर्ष पुरानी हो चुकी है इसलिए यहां आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए नई पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी जिसमें सौर उर्जा बिजली उत्सर्जन सुविधा होगी ताकि कार्बन का प्रदूषण ना हो। पार्क में वर्तमान में जनसुविधाएं जैसे आगंतुको के लिए शौचालय और पेयजल की कमी महसूस की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि पार्क के प्रवेश द्वार तथा एमफिथियेटर के पास शौचालय तथा पेयजल आदि की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि पार्क में बने एमफिथियेटर की हालत ज्यादा अच्छी नही है इसलिए इसकी भी मरम्मत करके सुंदर बनाया जाएगा ताकि यहां पर कार्यक्रम आयोजित हो सके। उन्होंने बताया कि पार्क में कई ऐसे सीनीक प्वाइंट हैं जहां से लोग जंगल का नजारा ले सकते हैं। ऐसे स्थानों पर लोगों के बैठने, आराम करने और जंगल का नजारा लेने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी। क्षतिग्रस्त हो चुकी पगडंडियों और वॉक वे को प्रकृति हितैषी सामग्री से बनाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि पर्यटकों तथा पार्क में आने वाले व्यक्तियांे को अरावली पहाड़ो पर उपलब्ध फूल , पत्तियों , भू-विज्ञान आदि के बारे में अवगत करवाने के लिए पार्क के प्रवेश द्वार के नजदीक ही इन्टरप्रेटेशन सैंटर बनाया जाएगा जिसमें बच्चे तथा बड़े दोनो बायोडायवर्सिटी , इकोलॉजी तथा पार्क के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
श्री यादव ने बताया कि इस पार्क में विद्यार्थियों व नागरिकों के लिए शिक्षाप्रद कार्यक्रम भी करवाए जाएंगे जोकि नेचर वॉक, कार्यशाला तथा सिटीजन साइंस इनीशिएटिव्ज के रूप में होंगे। इन गतिविधियों का एक पूरा कलेण्डर तैयार किया जाएगा जिसे आमजनता देख पाएगी। इसके अलावा, इस पार्क में अरावली पर्वत श्रृंखला में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के पौधों की किस्मों की एक पब्लिक नर्सरी भी तैयार की जाएगी।