लिनन डिजाइन कंपनी के सहयोग से सेक्टर 37 में आयोजित हास्य कवि सम्मलेन बड़ी संख्या में पहुंचे शहर के प्रमुख उद्योगपति
हास्य कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा सहित कई कवियों ने लोगों को खूब हंसाया
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल दीपक जैन थे मुख्य अतिथि
गुरुग्राम : फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री एवं लिनन डिजाइन कंपनी के सहयोग से सेक्टर 37 में फूलों की होली मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन बहुत ही उत्साह और धूमधाम से किया गया. शहर के गणमान्य उद्योगपतियों ने हास्य कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद उठाया ।
प्रसिद्व हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, शंभू शिखर तथा चेतन चर्चित की रचनाओं पर खूब ठहाके लगाए गए. शहर के उद्योगपतियों ने उपस्थित समूह का खूब मनोरंजन किया और पुष्प वर्षा और चंदन तिलक लगाकर, झूमते हुए होली मधुर मिलन समारोह का आनंद लिया।
सभी उपस्थित उद्योगपतियों ने पूरे कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की. सभी ने ऐसे कार्यक्रम को बार-बार आयोजित करने का सुझाव दिया . साथ ही आश्वासन भी दिया कि सभी लोग साथ मिलकर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यक्रम को रंगारंग और रोमांचक बनाने में सहयोग करेंगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के डायरेक्टर जनरल दीपक जैन ने सभी कवियों को सम्मानित किया। फेडरेशन के अतिथियों में लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से डिप्टी लेबर कमिश्नर अजय पाल डूडी, ज्वाइंट डायरेक्टर डी आई सी आई. एस. यादव, एसएचओ सेक्टर 37 सुरेश कुमार तथा रिटायर्ड ए एल सी विनोद दहिया उपस्थित रहे l
फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह, महासचिव दीपक मैनी, एफआईआई गुरुग्राम के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता, सीनियर उप प्रधान सरदार रमनदीप सिंह, उप प्रधान रवीन जैन, महासचिव डॉ. एस.पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी. पी. गौड़, सह सचिव सौरभ जुनेजा, लेबर लॉ एडवाइजर आर.एल. शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सैनी, आरती लांबा, अमन गुप्ता, एफआईआई के चेयर पर्सन अंशुल धींगडा, उतेंदू जी, एडवोकेट ऋतु कपूर, जी.पी. गुप्ता , विनीता जयरथ और वरिष्ठ उद्योगपति मनोज गर्ग, विनोद गुप्ता, सुनील दत्त कथूरिया, हरिकिशन गोयल, ललित जालान, विकास गुप्ता, विनय गुप्ता, इंदरजीत सिंह, लोकेंद्र तोमर, अशोक बंसल, हंसराज मक्कड़, कल्याणी सचान, सुरेखा चावला, डिम्पल अग्रवाल, रोमी सहगल ,रवनीत कौर, डॉ के. के. अग्रवाल, के.डी. गुप्ता, नवनीत गोयल, राकेश बत्रा ,जे.पी. साहनी, अशोक अग्रवाल, राजीव पराशर सुरेंद्र सैनी, राजेश गुप्ता एल. एन. छाबड़ा, राजेश सहेजवानी, प्रवीण मखीजा, नीतू सिंह, रजनीश निझावन, प्रवीण सलूजा, डॉ परमेश्वर अरोड़ा, विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा ,राजेश ग्रोवर एडवोकेट सुमित जैन, मेघना जैन, मनीष गुप्ता, दुर्गेश वधवा ,आतिश अग्रवाल अंजनी जिंदल, मनीष अग्रवाल, हंसराज मक्कड़ लोकेंद्र तोमर, राजन बत्रा, राजेंद्र मलिक, रवि अबरोल, डॉ. सौरभ गुप्ता, कंवर पाल, विनय गुप्ता तथा सैकड़ों उद्योगपति इस कार्यक्रम में शामिल हुए l