mother dairy price hike
नई दिल्ली (mother dairy price hike ): अमूल ने हाल ही में देश भर में दूध की कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया था . इससे अमूल दूध की कीमत प्रति लीटर 2 रुपये दर्ज बढ़ गई थी . अब आम लोगों को एक सरकारी कंपनी ने भी अपने दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर बड़ा झटका दिया है. खबर है कि मदर डेयरी की ओर से रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का ऐलान किया गया है .
उल्लेखनीय है कि मदर डेयरी ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाये थे . कंपनी प्रबंधन का कहना है कि मिल्क प्रोक्योरमेंट में जुलाई 2021 के बाद करीब 8 से 9 फीसदी की वृद्धि हो गई है. इसके कारण ही दूध की कीमतों में वृद्धि का फैसला लिया गया है.
मदर डेयरी प्रबंधन के अनुसार रविवार से हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी मदर डेयरी का दूध 2 रुपये महंगा हो जाएगा .
फुल क्रीम मिल्क 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा
टोंड मिल्क अब 47 रुपये प्रति लीटर की जगह 49 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा
डबल टोंड मिल्क की कीमत 41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 43 रुपये हो जाएगी
गाय का दूध 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा
टोकन मिल्क 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 46 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा
mother dairy price hike