– 12वें बैच के 303 प्रशिक्षु सिपाही आज बनेंगे हरियाणा पुलिस का अभिन्न अंग
गुरुग्राम, 28 फरवरी। पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र भौंडसी के विशाल दीक्षान्त परेड स्थल में आज पासिंग आउट परेड में शिरकत कर 12वें बैच के 303 प्रशिक्षु कैडेट हरियाणा पुलिस सेवा का अभिन्न अंग बनेंगे। पासिंग आउट परेड का आयोजन प्रातः 10 बजे किया जाएगा जिसमें केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर परेड की सलामी लेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री पीके अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।
आरटीसी भोंडसी के महानिरीक्षक डॉक्टर हनीफ़ कुरैशी ने 12वें बैच के प्रशिक्षु सिपाहियों की जानकारी देते हुए बताया कि 01 मार्च को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में 303 सिपाही अपना प्रशिक्षण समाप्त कर हरियाणा पुलिस सेवा में शामिल होंगे।
डॉक्टर कुरैशी ने बताया कि इस बैच में उच्च शिक्षा प्राप्त सिपाही पुलिस में भर्ती हुए हैं। बैच में 29 स्नातकोतर, 08 व्यवसायिक स्नातकोतर, 132 स्नातक , 24 व्यवसायिक स्नातक तथा 110 प्रशिक्षणार्थी बाहरवीं पास हैं । वहीं बैच में युवाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। 04 जनवरी 2021 से भौंडसी के आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इस बैच में 104 विवाहित है , जबकि 199 अविवाहित हैं । आयु वर्ग के हिसाब से 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का केवल एक सिपाही है , जबकि 25 वर्ष से कम आयु के 97 और 26 से 30 वर्ष के 189 सिपाही शामिल है।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल में शामिल हो रहे इन उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मियों से निश्चित रूप से पुलिस की सेवा प्रणाली में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पास आउट हो रहे पुलिस के जवानों को शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक तकनीक का ज्ञान भी दिया गया है। इसके साथ ही इन जवानों को विभिन्न अधिनियमों की भी क़ानूनी जानकारी दी गई है। ट्रेनिंग के दौरान साइबर अपराध और आईटी सॉफ्टवेयर के बारे में भी इन सब को ज्ञान उपलब्ध करवाया गया है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले कैडेट्स को मुख्यातिथि के हाथों नक़द पुरुस्कार के रूप में क्रमशः 31, 21 व 11 हजार व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।