– बेरोजगारों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील
गुरुग्राम। मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 31 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन जॉब फेयर इवेंट को रोजगार विभाग के hrex.gov.in पर भी प्रदर्शित किया जा रहा है।
रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि प्रार्थी रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्चुअली आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग लेने के लिए प्रार्थी 31 जनवरी तक रोजगार विभाग के पोर्टल hrex.gov.in पर अपनी लाॅग इन आईडी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग में पंजीकृत सभी नियोजक 24 जनवरी तक अपनी लाॅग इन आईडी से आवश्यकता अनुसार रिक्तियां अपलोड करते हुए इस जाॅब फेयर में भाग ले सकते हैं।