नई दिल्ली : देश और दुनिया में तेज गति से हो रही तकनीकी प्रगति और डिजिटलीकरण में वृद्धि ने सरकारी काम काज में लगभग सभी केवाईसी दस्तावेजों के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की संभावना को मजबूत किया है। इसका असर अब विदेश मंत्रालय के कामकाज पर भी हो रहा है. डिजिटल स्वरूप को पहले से ही अपना चुके पासपोर्ट केन्द्रों ने अब ई पासपोर्ट जारी करने की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है.
केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के अनुसार, भारतीय नागरिक आने वाले भविष्य में बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाओं के साथ ई-पासपोर्ट प्राप्त करने में सक्षम होंगे। ई-पासपोर्ट एक चिप-सक्षम पासपोर्ट है जिसमें बायोमेट्रिक पहचान पत्र पूरी तरह सुरक्षित होगा. इससे विदेश यात्रा दस्तावेजों की पारदर्शिता बढ़ेगी साथ ही उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी ।
इस सुविधा को अपनाने के बावजूद इसकेलिए आवेदन, सत्यापन और जानकारी के मामले में नियमित पासपोर्ट और इसमें बहुत अधिक अंतर नहीं होगा ।
क्या है ई पासपोर्ट के लाभ ?
ई-पासपोर्ट वाले यात्रियों को सत्यापन के लिए लम्बा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ई-पासपोर्ट को कुछ ही सेकंड में स्कैन किया जा सकता है. उनकी सारी जानकारी सेकंड में ही सत्यापन अधिकारी के सामने कंप्यूटर में होगा . यह एक तेज़ विकल्प के रूप में सामने लाया जा रहा है । इसमें व्यक्तियों का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध होगा। इसलिए, यह धोखाधड़ी और स्पैमिंग को डेटा चोरी करने और डुप्लिकेट पासपोर्ट बनाने से रोकने में सक्षम होगा.
ख़ास बातें :
-चिप पासपोर्ट सत्यापन में छेड़छाड़ करने की कोशिश विफल हो जायेगी .
-इससे पासपोर्ट धारक का डेटा और ट्रैवल डिटेल्स को मिटाना संभव नहीं होगा .
-एक लेमिनेटेड फिल्म में उभरी हुई होलोग्राफिक छवियां रंग बदलती हैं और प्रकाश के नीचे चलती हैं.
-उपयोगकर्ता की जनसांख्यिकीय जानकारी
-बायोमेट्रिक जानकारी और पासपोर्ट धारक का विवरण.
-सभी 10 उंगलियों के निशान.
-वाहक का आईरिस स्कैन.
-वाहक का रंगीन फोटो.
-अंगुली का हस्ताक्षर.
आवेदन कैसे करें ?
-पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाएं और “अभी पंजीकरण करें” पर क्लिक करें या अपनी मौजूदा आईडी से लॉग इन करें.
-“नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करें” या “पासपोर्ट के पुन: जारी” पर क्लिक करें.
-पूछे गए सभी विवरण अपलोड करें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें.
-भुगतान करने के लिए “पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट” पर क्लिक करें.
-इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रसीद प्रिंट कर लें.
आप पीएसके/पीओपीएसके/पीओ पर पावती एसएमएस भी दिखा सकते हैं.