दिल्ली में कोरोना संक्रमण में जबरदस्त वृद्धि : 24 घंटे में 923  नए मामले की पुष्टि

Font Size

नई दिल्ली :   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 923  नए मामले की पुष्टि हुई है. जो 30 मई के बाद सर्वाधिक है. दिल्ली में 30 मई को 946 मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हो गई थी. संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गई थी. आज संक्रमण दर 1.29 फीसदी है.

दिल्ली में अब तक 14,45,102 मामलों की पुष्टि हुई है.  इनमें से 14,17,804 मरीज ठीक हो चुके हैं और 25107 लोगों की मौत हुई है.  2191 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में मंगलवार को 496, सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118 और बुधवार को 125 मामले आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 238 मामलों की पुष्टि हुई है, जो देश में सबसे अधिक है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. अनिल बैजल डिजास्टर मेनेजमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी हैं.

You cannot copy content of this page