जीएसटी इंटेलिजेंस, पीयूष जैन के घर से बरामद 177 करोड़ 45 लाख की ऍफ़ दी करवाएगी

Font Size

नई दिल्ली :   इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर के घर से जीएसटी इंटेलिजेंस ने 177 करोड़ 45 लाख रुपये बरामद करने का खुलासा किया है .  मिडिया बकी खबर के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस इन नकदी कि  एफडी (फिक्स डिपॉजिट) कराएगी. दूसरी तरफ पीयूष जैन को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.  कर चोरी के मामले में पड़े छपे में उनके घर से अघोषित नकदी के अलावा 23 किलोग्राम सोना एवं अन्य कीमती सामान जब्त किये गये हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा था कि पान मसाला एवं इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित आवास से 177.45 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी मिली है. मंत्रालय के मुताबिक, यह किसी भी ठिकाने से बरामद एवं जब्त की गई अब तक की सबसे बड़ी अघोषित नकदी है.

इसके अलावा कारोबारी के कन्नौज स्थित ठिकानों (आवासीय और कारखाना परिसर) से भी तलाशी दल ने करीब 17 करोड़ रुपये की नकदी जब्त करने का खुलासा किया था .

You cannot copy content of this page