डायल 112 पर 21लाख 2015 कॉल आई : अनिल विज

Font Size

चंडीगढ़ 22 दिसंबर:  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज चल रही विधानसभा में सभी विधायकों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी विधायक डायल 112 पर कॉल करके चेक करें अगर कोई शिकायत होगी तो उसे ठीक किया जाएगा। श्री विज ने कहा कि पुलिस जितनी जल्दी पहुंच जाती है अपराधी उतनी जल्दी पकड़ लिया जाता है।

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

श्री विज ने कहा कि हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि अपराध पर रोक लगे और इसी कड़ी में राज्य में डायल 112 व्यवस्था लागू की गई है जिसके तहत 621 नई इनोवा गाड़ियों को लांच किया गया है और दो गाड़ियां हर थाने में दे दी गई है। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए एकीकृत कॉल सेंटर से इन गाड़ियों को कनेक्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों पहुंचने का टाइम 17 मिनट 54 सेकंड है और कॉल करने के पश्चात पुलिस 17 मिनट 54 सेकंड में मौके वारदात तक पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को 12 जुलाई, 2021 को लॉन्च किया गया था।

गृह मंत्री ने कहा कि अब तक इस व्यवस्था के तहत 21लाख 2015 कॉल आई है, 90277 एसएमएस आए हैं, डायल 112 ऐप के माध्यम से 1224 कॉल आई है और 12 ईमेल आई है। ऐसे ही, अब तक कुल 2 लाख 76 हज़ार 28 इवेंट रजिस्टर्ड हुए हैं तथा 2 लाख 39 हज़ार 55 को डिस्पैच कर दिया गया है।

गृहमंत्री ने कहा कि चैन स्नैचिंग के 3076 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 1208 को सुलझा लिया है और 188 में सजा हुई और 638 अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। इसी प्रकार पर्स स्नैचिंग में 1409 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 777 को सुलझा लिया गया, 1427 अपराधी पकड़े गए, 122 को सजा हुई और 334 मामले न्यायालय में विचाराधीन है।

You cannot copy content of this page