कृषि कानूनों को वापस लेने की पीएम मोदी की घोषणा का स्वागत करना चाहिए : अनिल विज

Font Size

गृह मंत्री ने कहा , किसान भाइयों को इस फैसले के बाद तुरंत अपने धरने समाप्त करने चाहिए

चंडीगढ़ 19 नवंबर- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के पावन पर्व के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई एक अहम घोषणा का किसानों को स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के पावन पर्व पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि बिल वापस लेने की घोषणा की है, ऐसे में तमाम किसानों को प्रधान मंत्री के इस फैसले का स्वागत करना चाहिए।

श्री विज ने ट्वीट करके कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर सभी किसान संगठनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करना चाहिए और अपने धरने तुरंत उठाकर अपने अपने घरों को जाकर अपने नियमित कामों में लगना चाहिए ।”

गृह मंत्री ने कहा कि इस फैसले के बाद किसानों को अपने धरने समाप्त कर देने चाहिए और अपने अपने घरों को वापस लौटकर अपने नियमित कामों में लग जाना चाहिए।

You cannot copy content of this page