सरकार शराब की बिक्री पर तुरंत पाबंदी लगाये: आफ़ताब

Font Size

पूर्व मंत्री ने की प्रदेश को शराब मुक्त बनाने की मांग 

यूनुस अलवी

मेवात :  हरियाणा के कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने नव वर्ष के मौके पर भाजपा सरकार से प्रदेश में शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाने और ग्रामीण इलाकों से शराब के ठेकों को तुरंत बंद कराने की मांग की है। वहीं उन्होने नये साल के अवसर पर लोगों को मुबारकबाद दी।

    नूंह स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने नए साल पर प्रदेशवासियों से शराब न पीने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया। अहमद ने कहा की शराब से असामाजिक व अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। दुर्भाग्य से शराब की लत से सबसे ज्यादा गरीब और कमजोर तबके प्रभावित होते हैं, जिससे उनके घर तक बरबाद हो जाते हैं।

   आफताब अहमद ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होने इंडरी कस्बे में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया था जहां इमरती, सुनीता, किशन प्यारी, दुलारी, लक्ष्मी, सोहनवती और गंगा देवी सहित दो दर्जन महिलाओं ने शाराब की वजह से उनके तबाह हो रहे परिवार और घरों कि दांसता बताई और उन्होने शराब के ठेकों को बंद कराने की मार्मिक मांग की थी ताकि शराब के दुष्परिणामों से उनके परिवार और समाज को बचाया जा सके। उन गरीब व विधवा औरतों ने कहा की वेसे तो उन्हें बिजली,पानी और रोजगार की बहुत सी समस्यांए हैं लेकिन शराब की समस्या इन सबमें विकराल व भयावक है।

  पूर्व मंत्री ने कहा कि आज शराबबंदी के लिए जोरदार ढंग से आन्दोलन चलाने की आवश्यकता है । इसके लिए हर इंसान, समाजसेवी संस्थाओं व प्रशासन सभी को ही सजग व जागरूग होना पड़ेगा क्योंकि शराबबंदी के लिए साहस व दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है। पूर्व मंत्री ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि प्रदेश कि ऐसी लाखों महिलाऐं हैं जो शराब की वजह से परेशान है उनकी भावनाओं कि कदर करते हुऐ सरकार को तुरंत शराब कि बिक्री पर पाबंदी लगानी चाहिये।

शराब कि लत कि वजह से ही महिलाओं के अपहरण और बलात्कार, आत्महत्याएं, चोरी, छीना झपटी, लूटमार और राहजनी जैसी घटनाएं शराबखोरी की लत के चलते लगातर बढ़ रही हैं। शराब सिर्फ एक नशा ही नहीं बल्कि परिवार की सुख-शान्ति और उसकी अर्थ-व्यवस्था के लिए भी खतरनाक है । शराब की लत लग जाने पर एक आदमी परिवार को, समाज को तथा अपने आप को भूल जाता है तथा वह अपराध करने की ओर आसानी से प्रवृत्त होता है ।

   इस मौके पर उनके साथ सदस्य महताब अहमद, अख्तर चंदेनी, सुबद्धि सिंगार, कबीर सरपंच, हमीदा सरपंच आदि कांग्रेसी नेता व् सरपंच शामिल रहे।

You cannot copy content of this page