AISSEE
– सैनिक स्कूल कुंजपुरा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत छठी व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा
गुरुग्राम, 6 नवम्बर : ( AISSEE ) उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि करनाल के कुंजपुरा स्थित सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए छठी व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 9 जनवरी 2022 रविवार को दोपहर बाद 2 बजे अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। कुंजपुरा सैनिक स्कूल में छठी कक्षा में छात्रों के लिए 73 तथा छात्राओं के लिए 10 रिक्तियां होगी। AISSEE AISSEE AISSEE AISSEE AISSEE
उपायुक्त ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पेपर व पेंसिल पर आधारित होगी। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्र शामिल होंगे तथा ओएमआर शीट पर आधारित होगी। छठी कक्षा इस परीक्षा में कुल 300 अंक होंगे तथा 125 प्रश्र होंगे। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में गणित के 50 प्रश्र पूछे जायेंगे, जिनके कुल 150 अंक होंगे। बुद्धि परीक्षण के 25 प्रश्र पूछे जायेंगे, जिनके कुल 50 अंक होंगे।
भाषा ज्ञान के 25 प्रश्र होंगे, जिनके अधिकतम अंक 50 होंगे। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्र पूछे जायेंगे, जिनके कुल 50 अंक होंगे। इस प्रकार परीक्षा में 125 प्रश्र पूछे जायेंगे, जिनके कुल अंक 300 होंगे। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल से संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए 67 प्रतिशत सीटे आरक्षित होगी, जबकि अन्य राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए 33 प्रतिशत सीटे आरक्षित होगी।
डॉ गर्ग ने बताया कि नौवीं कक्षा की इस परीक्षा में कुल 400 अंक होंगे तथा 150 प्रश्र होंगे। इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में गणित के 50 प्रश्र पूछे जायेंगे, जिनके कुल 200 अंक होंगे। अग्रेंजी भाषा के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके 50 अंक होंगे। बुद्धि परीक्षण के 25 प्रश्र पूछे जायेंगे, जिनके कुल 50 अंक होंगे। इसी प्रकार सामान्य विज्ञान के 25 प्रश्र पूछे जायेंगे, जिनके कुल 50 अंक होंगे।
सामाजिक अध्ययन के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे जिनके अधिकतम अंक 50 होंगे। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल से संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए 67 प्रतिशत सीटे आरक्षित होगी, जबकि अन्य राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए 33 प्रतिशत सीटे आरक्षित होगी।
डॉ गर्ग ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लगभग 60 सीटे होगी, जिनमें से 50 सीटे छात्रों और 10 सीटें छात्राओं के लिए होगी। हालाकि सीटों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है। प्रवेश केवल ओएमआर आधारित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर होगा तथा उम्मीदवार की मेडिकल फिटनेस भी होनी चाहिए। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की 31 मार्च 2021 को आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात छात्र व छात्राओं का जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के मध्य होना चाहिए(दोनों तिथियां शामिल)।