85 एकड पंचयाती जमीन गृह विभाग के नाम हुई रजिस्ट्री

Font Size

बहु चर्चित टूंडलाका सीआरपीएफ कैंप मामला

टूंडलाका सरपंच ने 18 लाख रूपये प्रति एकड की दर से कराई रजिस्ट्री

 सस्ते दामों पर खरीद से लोगों में नाराजगी

यूनुस अलवी

मेवात :    लोगों के भारी विरोध बावजूद टूंडलाका ग्राम पंचायत कि सरपंच अमानत ने बुधवार कि देर शाम गांव कि 686 कनाल 17 मरला जमीन को कलैक्टर रेट 18 लाख रूपये प्रति एकड कि दर से कुल 15 करोड 45 लाख, 41 हजार 250 रूपये में हरियाणा के गृह विभाग के नाम जमीन बैचने कि रजिस्ट्री करा दी। रजिस्ट्री के दौरान पुन्हाना कि तहसील पर भरी पुलिस बल तैनात किया गया था वहीं विक्रेता के तौर पर गांव टूंडलाका कि सरपंच अमानत और होम डिपार्टमैंट ऑफ हरियाणा सरकार के क्रेता के तौर पर उप निरीक्षक उधम सिंह 73 मौजूद रहे है। रजिस्ट्री पुनहाना के नायब तहसीलदार संतराम तंवर ने रजिस्टर्ड की है। दिनांक 28 दिसंबर 2016 को रजिस्ट्री का प्रलेख नंबर 1804, बही नंबर एक, जिल्द नंबर 102 और पंजीकरण संख्या पेज नंबर 50 दर्शाई गई है।

 

    पुन्हाना के तहसीलदार हरीश कालडा ने बताया कि टूंडलाका गांव स्थित पंचायत कि कुल 686 कनाल 17 मरला जमीन कि हरियाणा गृह विभाग के नाम कराने के लिये विक्रेता के तौर पर गांव कि सरंपच अमानत, गवाह के तौर पर मौसम निवासी टूंडलाक, सिपाही ताहिर हुसैन और क्रेता के तौर पर उप निरीक्षक उधम सिंह मौजूद हुऐ। सारे कागजात देखने के बाद ही उप/संयुक्त पंजीया अधिकारी संतराम ने रजिस्ट्री को गृह विभाग के नाम दिनांक 28 दिसंबर 2016 को पंजीकृत किया है।

पंचायत के खाते में साढ़े 15 करोड 28 नवंबर 2016 को ही आ गये थे

   जानकारी के अनुसार गांव टूंडलाका के कुल रकबा 686 कनाल 17 कि ग्राम पंचायत मालिक है। जो अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार विकास एंव पंचायत विभाग के आदेश दिनांक 27 सितंबर 2016 उनके कार्यालय के पृष्ठाकन क्रमांक एसबीए-4-2016/89606-610 दिनांक 28 नवंबर 2016 द्वारा जारी किये गए आदेशानुसान उक्त भूमि को होम डिपार्टमैंट ऑफ हरियाणा द्वारा सैंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स कि बलाटियन स्थापित करने हेतू मान्यता प्रदान कि गई है। वहीं मेवात उपायुक्त  ने गत 27 जुलाई 2016 को इस जमीन कि रजिस्ट्री गृह विभाग के नाम कराने के लिये पुन्हाना के बीडीपीओ और ग्राम पंचायत टूंडलाका को आदेश दिये थे। गृह विभाग ने 18 लाख प्रति एकड कलैक्टर दर के हिसाब से 28 नवंबर 2016 को कुल रक्बा 686 कनाल 17 मरला के 15 करोड, 45 लाख, 41 हजार, 250 रूपये पंचायत के खाता नंबर 001834024100006 में पैसे भेज दिये थे। पंचायत खाते में पहले से ही पैसे आने कि वजह से बुधवार को गृह विभाग के नाम कराई गई रजिस्ट्री में संयुक्त पंजीया अधिकारी के सामने राशी निल दिखाई गई है।

 

वसीका नसीव और वकीलों ने नहीं लिखी रजिस्ट्री

 

गांव टूंडलाका कि पंचायती जमीन कि जमीन को जब गृह विभाग के नाम पर रजिस्ट्री लिखवाने के लिये पंचायत और गृह विभाग के अधिकारी पुन्हाना स्थित वसीका नवीस और ऐडवोंकेट के पास पहंंचे तो सभी ने यूनियन कर रजिस्ट्री लिखने से मना कर दिया, जिसकी वजह से तहसील कार्यालय द्वारा ही रजिस्ट्री का ड्राफ्टिड किया गया है। उसके बाद ही रजिस्ट्री हो सकी।

सस्ते दर पर जमीन लेने पर विकास सभा ने जताया विरोध

 मेवात विकास सभा के पुन्हाना ब्लोक अध्यक्ष रशीद ऐडवोकेट का कहना है कि उनको इस बात से कोई ऐजराज नहीं है कि पंचायत ने गृह विभाग के नाम अपनी जमीन कि रजिस्ट्री क्यों कराई है? उनकी सभा कि नाराजगी इस बात पर है कि सरकार ने गांव टूंडलाका कि जमीन को सस्ते में केवल कलैक्टर दर पर लिया है। जबकी सरकार ने अपने पहले जितनी भी जमीन ली है वे 45 लाख रूपये प्रति एकड कि दर से खरीदी है। भले ही टूडलाका कि जमीन पंचायत कि है लेकिन सरकार ने उसके वाजिब दाम तो देने कि चाहिये थे।

You cannot copy content of this page