Font Size
गुुरुग्राम। गुरुग्राम में आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 45 युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
इस अवसर पर गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण व देशप्रेम का मुद्द हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है खासतौर से युवाओं के लिए, क्योकि हमारे देश में 60 प्रतिशत भागीदारी युवाओं की है।
युवा देश का भविष्य है, इसलिए यह जरूरी है कि युवा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें और देश हित में काम करें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नही कि युवा सरहदों पर जाकर ही देश की रक्षा करें बल्कि वे समाज में रहकर भी राष्ट्रहित के कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि वे समाज में एक सभ्य व शिक्षित नागरिक बने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे ।
प्रतियोगिता में पहला स्थान विश्वकांत भारद्वाज, दूसरा स्थान सौभाग्यता शर्मा तथा तीसरा स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में समापन अवसर पर गुरु ग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एससीईआरटी से तन्नु भारद्वाज, ललित शर्मा,योगेश वशिष्ट, राष्ट्रीय सेवा स्वयंसेवक अनुराधा, मीनू, प्रदीप, गुरूमोहन, मनोज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।