अनमोल जैन ने ओलंपियन पी.एन.प्रकाश को हराया
पूणे में हुई राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप
बल्लभगढ़। 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हरियाणा के बल्लभगढ़ शहर निवासी अंर्तराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन ने एक बार फिर शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 10 मीटर एयरपिस्टल सीनियर वर्ग में अनमोल जैन ने 201.4 का फाइनल खेलकर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। अनमोल ने ओलंपियन पी.एन.प्रकाश को हराकर चैम्पियनशिप हासिल की। अनमोल ने इस प्रतियोगिता में 10 मीटर व 50 मीटर में व्यक्ति तथा टीम प्रतिस्पर्धा में एक गोल्ड व 4 सिल्वर मैडल हासिल किए हैं। प्रतियोगिता पूणे में 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक हुई।
5 मैडल के साथ शहर पहुंचने वाले का आज होगा अभिवादन
जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की जैन कालोनी के अंर्तराष्ट्रीय युवा निशानेबाज अनमोल जैन ने 26 दिसंबर सोमवार को पूणे में राष्ट्रीय
निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में 10 मीटर एयरपिस्टल में शानदार निशानेबाजी करते हुए 201.4 का फाइनल खेल कर गोल्ड मैडल पर निशाना लगाया। 8 खिलाड़ियों के फाइनल राउंड में आलंपियन पी.एन.प्रकाश 197.5 पर निशाना लगाकर सिल्वर मैडल हासिल कर सकें, जबकि सेना के ओमकांर सिंह ने 175.8 का स्कोर लगाकर कॉस्य पदक हासिल किया। 5 मैडल हासिल करने वाले इस युवा शूटर का बुधवार को शहर पहुंचने पर जोरदार अभिवादन किया जाएगा।
अनमोल के राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर उसके निजी कोच राकेश सिंह व शहरवासी महेश मित्तल,प्रमोद मित्तल, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, बस अड्डा दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान प्रेम खट्टर हरीश धवन, सुनील गोयल, अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, उपप्रधान डॉ.वासदेव गुप्ता,डॉ.दिनेश गुप्ता,अग्रवाल कॉलेज के प्रॉचार्य डॉ.के.के.गुप्ता, रावल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन .बी.रावल,भाजपा नेता मूलचंद मित्तल,डूगर सिंह, मदन सिंह राजपुरोहित, ने उसे व उसके परिवार को बधाई दी
है।
अनमोल के घर का माहौल
जैन कालोनी के बुजुर्ग उदय चंद जैन की खुशी देखते ही बनती थी। जब उन्हें सूचना मिली कि उनका पोता अनमोल जैन अब राष्ट्रीय चेम्पियन हो गया है तो वह खुशी से रो पडे़। अनमोल की दादी प्रभा जैन, दादा राजेंद्र जैन, प्रमोद जैन, नाना त्रिलोक चंद जैन ने ख़ुशी जाहिर की और अनमोल को बधाई दी है.