सत्य पाल जैन ने मूक एवं बधिर संस्था के साथ मनाई गांधी जयंती

Font Size

गांधी जयंती

गांधी जयंती

चंडीगढ़ 02 अक्तूबर :  चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा है कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री ने जो संदेश भारतवासियों को दिये उनमें एक महत्वपूर्ण संदेश यह भी था कि व्यक्ति सदैव उन लोगों की मदद करने को तत्पर रहे जिन्हें इसकी सख़्त ज़रूरत है तथा जो उतने भाग्यशाली नहीं है, जितने कि आप हैं ।

श्री जैन आज सैक्टर 16 के रोज़ गार्डन में उत्तर भारत की मूक एवं बधिर लोगों की संस्था ‘‘नॉर्थ जोन चंडीगढ़ डैफ़ सोसाईटी’’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाने के उपलक्ष्य में इस  संस्था द्वारा आयोजित किया गया था।

श्री जैन तथा संस्था के विभिन्न सदस्यों ने महात्मा गांधी एवं  लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर फूल मालायें आर्पित की तथा संस्था ने श्री जैन को महात्मा गांधी का चित्र भेंट किया।

श्री जैन ने कहा कि भगवान ने कुछ लोगों को जीवन की हर सुविधा नहीं दी है लेकिन इस कमी को चुनौती मानकर, जिस तरह से यह संस्था अपने सदस्यों की मदद कर रही है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के प्रति समाज की सोचने की मानसिकता बदलने की आवश्यकता है ताकि समाज अपने व्यवहार से ऐसे एक भी व्यक्ति को इस कमी का अहसास न होने दे।

 

चंडीगढ़ 02 अक्तूबर :  चण्डीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा है कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री ने जो संदेश भारतवासियों को दिये उनमें एक महत्वपूर्ण संदेश यह भी था कि व्यक्ति सदैव उन लोगों की मदद करने को तत्पर रहे जिन्हें इसकी सख़्त ज़रूरत है तथा जो उतने भाग्यशाली नहीं है, जितने कि आप हैं ।

श्री जैन आज सैक्टर 16 के रोज़ गार्डन में उत्तर भारत की मूक एवं बधिर लोगों की संस्था ‘‘नॉर्थ जोन चंडीगढ़ डैफ़ सोसाईटी’’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाने के उपलक्ष्य में इस  संस्था द्वारा आयोजित किया गया था।

श्री जैन तथा संस्था के विभिन्न सदस्यों ने महात्मा गांधी एवं  लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर फूल मालायें आर्पित की तथा संस्था ने श्री जैन को महात्मा गांधी का चित्र भेंट किया।

श्री जैन ने कहा कि भगवान ने कुछ लोगों को जीवन की हर सुविधा नहीं दी है लेकिन इस कमी को चुनौती मानकर, जिस तरह से यह संस्था अपने सदस्यों की मदद कर रही है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के प्रति समाज की सोचने की मानसिकता बदलने की आवश्यकता है ताकि समाज अपने व्यवहार से ऐसे एक भी व्यक्ति को इस कमी का अहसास न होने दे।

You cannot copy content of this page