दिल्ली सीमा पर रास्ता खुलवाने के लिए एसीएस राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित : अनिल विज

Font Size

गृह मंत्री ने कहा , इस कमेटी में डीजीपी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और कई अन्य अधिकारी भी शामिल

यह कमेटी संयुक्त किसान मोर्चा से दिल्ली बॉर्डर पर रास्ता खोले जाने को लेकर करेगी बातचीत

चंडीगढ़, 15 सितंबर :  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों के आंदोलन के संबंध में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करने के लिए दिल्ली सीमा पर रास्ता खुलवाने हेतु गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय हाई पावर कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इस कमेटी में डीजीपी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और कई अन्य अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

श्री विज आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गृह मंत्री ने बताया कि यह कमेटी संयुक्त किसान मोर्चा से दिल्ली बॉर्डर पर रास्ता खोले जाने को लेकर बातचीत करेगी। इसी प्रकार, यह कमेटी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के साथ दिल्ली आने-जाने वाले लोगों की सहुलियत के लिए संवाद बैठक में भाग लेगी।

उन्होंने बताया कि मानव अधिकार आयोग के नोटिस को लेकर इस बैठक में फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई, अभी यह नोटिस हमें मिला है, इस पर बाद में चर्चा की जाएगी।

You cannot copy content of this page