स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से हरियाणा नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

Font Size

स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर व मैट्रन के पदनाम को बदलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का किया आभार प्रकट

चंडीगढ़, 15 सितंबर :  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आज हरियाणा नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर व मैट्रन के पदनाम को बदलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया।

 

उल्लेखनीय है कि नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार अब केंद्र सरकार की तर्ज़ पर राज्य सरकार के अस्पतालों में कार्यरत सभी स्टाफ नर्स का पद बदलकर नर्सिंग ऑफिसर किया गया है। इसी प्रकार, नर्सिंग सिस्टर का बदलकर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और मैट्रन का नाम बदलकर चीफ नर्सिंग ऑफिसर किया गया है।

 

इस मौके पर नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता ने बताया कि उपरोक्त पदों के तहत फिलहाल लगभग 2200 कर्मचारियों को इन नए पदनामों से पुकारा जाएगा और इनमें महिला और पुरूष दोनों शामिल है।

 

इस अवसर पर एसोसिएशन की सचिव विनीता बांगर, उपप्रधान निर्मल ढांडा, संयुक्त सचिव सुदेश चौधरी, संगठन सचिव चंद्रकांता, कमलजीत, सुमन और संतोष अहलावत भी उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page