तीज पर्व की देसी मिठाई और महिलाओं की श्रृंगार वस्तुएं चाहिएं तो चले आइए तीज उत्सव में

Font Size

– गुरुग्राम जिला में मंगलवार से 4 स्थानों पर हुआ दो दिवसीय तीज उत्सव का आगाज

– राज्य व्यापी तीज उत्सव के तहत गांव भोड़ा कलां, टीकली, बुढेड़ा व हाजीपुर में किए जा रहे कार्यक्रम आयोजित

-सेल्फ हेल्प ग्रुपों ने लगाया रूरल मार्ट

गुरुग्राम,10 अगस्त। हरियाली तीज त्योहार पर आपको घर की बनी शुद्ध देसी मिठाई का स्वाद लेना हो और महिलाओं के श्रंगार की देसी वस्तुएं चाहिए तो सीधे तीज उत्सव में चले आइए। यह उत्सव राज्यव्यापी तीज उत्सव के अंतर्गत गुरुग्राम जिला के गांव भोड़ा कला, टीकली, बुढेड़ा और हाजीपुर में मनाया जा रहा है।

तीज पर्व की देसी मिठाई और महिलाओं की श्रृंगार वस्तुएं चाहिएं तो चले आइए तीज उत्सव में 2भारत की आजादी की 75वी वर्षगांठ पर ‘अमृत महोत्सव’ के तहत गुरुग्राम जिला में इस दो दिवसीय तीज लोक उत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुई। गुरुग्राम में जिला स्तरीय कार्यक्रम पटौदी ब्लॉक के गांव भोड़ा कलां में आयोजित किया जा रहा है।
गुरुग्राम जिला में इस उत्सव के आयोजन की नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला के चारों ब्लॉक में एक एक बड़े गांव का तीज उत्सव आयोजन के लिए चयन किया गया है। इन 4 बड़े गाँवो में पटौदी ब्लॉक के गांव भोड़ा कलां, सोहना ब्लॉक के गांव हाजीपुर, गुरुग्राम ब्लॉक के गांव बुढ़ेड़ा सहित बादशाहपुर सब उपमंडल के गांव टीकली शामिल हैं। इन चारों जगहों पर तीज उत्सव का आगाज मंगलवार से हो चुका है और बुधवार को इसका समापन होगा।
हरियाणा प्रदेश में हरियाली तीज उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार पर विशेष रूप से महिलाएं श्रृंगार करती हैं और पींग (झूला) झूलती हैं। आज उत्सव के पहले दिन परंपरा के अनुरूप तीज उत्सव में भी महिलाओं ने नाच गाने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया। रंग बिरंगे वस्त्रों में सज धज कर पहुंचीं महिलाओं ने तीज त्योहार पर गाए जाने वाले गीतों पर नृत्य किया और झूला झूलकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामीण मार्ट का आयोजन किया गया है, जिसके तहत समूह की महिलाओं द्वारा तीज के अवसर पर अपने हाथों से शुद्ध देसी मिठाइयां जैसे घेवर, गुलगुले- सुहाली, घरेलू श्रृंगार व नारी श्रृंगार आदि हस्त निर्मित वस्तुओ की स्टाल लगाकर बिक्री भी की जा रही है। इसके साथ ही मार्ट में मेहंदी,चूड़ी व महिलाओं से संबंधित अन्य श्रृंगार संबधी वस्तुओं की भी स्टाल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि तीज उत्सव के जरिये महिलाओ में स्वावलंबन की भावना को मजबूती दी जा रही है।

*समाजसेवा में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित*

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने बताया कि कार्यक्रम के समापन दिवस यानी 11 अगस्त को प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर समाजसेवा में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मानित होने वाली महिला के नाम का चुनाव जिला उपायुक्त द्वारा किया जाएगा।
———–

You cannot copy content of this page