मानेसर। मानेसर गांव इलाके का बड़ा गांव है जो नेशनल हाईवे 48 पर स्थित है। नेशनल हाईवे 48 मानेसर गांव के बीचो बीच से गुजरता है जिस पर यातायात का काफी दबाव रहता है और अनेकों बार सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। बाबा न्यारम साद्ध गोशाला के वरिष्ठ प्रधान मास्टर बलबीर सिंह की अध्यक्षता में गौशाला प्रांगण में मानेसर व आस-पास के गांवों के मौजिज व्यक्तियों की मीटिंग हुई . इस मीटिंग में दिल्ली जयपुर हाईवे पर मानेसर गांव में बनने वाले फ्लाई ओवर की मंजूरी के बारे में खुशी जाहिर की।
मास्टर बलबीर सिंह ने आगे बताया कि इस संदर्भ में मानेसर व आप – पास के ग्रामवासी केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह से पिछले 5 सालों से मांग करते आ रहे हैं कि मानेसर गांव में एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाया जाए। केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस स्थान का दो बार निरीक्षण भी करवाया था एवं उनके पिछले 4 सालों के अथक प्रयासों से एलिवेटेड फ्लाई ओवर केंद्र सरकार द्वारा पास हो चुका है .
उन्होंने बताया कि इसका टेंडर एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनाए जाने की खुशी में मानेसर व आसपास के ग्रामीणों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों द्वारा दी गई यह बडी सौगात से इलाके की सरदारी प्रसन्न है और उनके अथक प्रयासों के सदा ऋणी एवं आभारी रहेंगे।
इस मौके पर उपस्थित रहे तहसील मानेसर लंबरदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह, लंबरदारान सुखबीर, धर्मवीर, दयाकिशन, मलखान, राज, एवं लंबरदार रवि सरपंच नखरौला, सूर्य देव पुत्र गुरु देव लंबरदार, पार्षद धर्मवीर, सुभाष मेंबर, राजकुमार, ओमप्रकाश, बुधराम, ईश्वर ठेकेदार, अजीत, भूप सिंह वकील, महिपाल यादव, गजराज सिंह बोहरा, भूपसिंह, मनोज, धर्मवीर सरपंच, मुकेश यादव, राजेश, बीरेंद्र सिंह, तेजराम पार्षद, सोमवीर सरपंच।