दिल्ली का चिड़ियाघर दर्शकों के लिए एक अगस्त से खुलेगा : ऑनलाइन खरीदें टिकट

Font Size

दिल्ली का चिड़ियाघर दर्शकों के लिए एक अगस्त से खुलेगा : ऑनलाइन खरीदें टिकट 2नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की तीव्रता को देखते हुए बंद पड़ा दिल्ली का चिड़ियाघर एक बार फिर एक अगस्त रविवार से अपने आगंतुकों का स्वागत करने जा रहा है. नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली ने पानी वेबसाइट पर वेलकम बैक का सन्देश लगा कर दर्शकों के अपने द्वार फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है. आप आज से ही एंट्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

पार्क के अधिकारी का कहना है कि चिड़ियाघर को रविवार से दो शिफ्ट में दर्शकों /पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. यहाँ आने वाले सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उनके अनुसार दर्शक चिड़ियाघर की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं या क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर प्रवेश द्वार पर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. आज से ही टिकट ले सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के प्रथम फेज के दौरान संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि के कारण पहले 18 मार्च 2020 को चिड़ियाघर को बंद करने का निर्णय लिया गया था जबकि दूसरी बार दूसरी लहर में संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए इसे 15 अप्रैल 2021 को बंद कर दिया गया था.

दो स्लाट में प्रवेश :

वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार स्लॉट 1 सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा जबकि स्लॉट 2 दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए टिकट की कीमत भी दी गई है. प्रवेश शुल्क (सामान्य) व्यस्क के लिए रु . 80/- प्रति व्यक्ति, बच्चे (0 से 5 वर्ष ) निःशुल्क, बच्चे ( 5 -12 वर्ष )    रु. 40/- प्रति व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष या अधिक)रु. 40/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है जबकि स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षिक संस्थानों से शैक्षिक भ्रमण पर आये आगंतुको को व्यावसायिक प्रवेश टिकट प्रदान किए जाते हैं. इनके लिए विद्यार्थी (1st -5th कक्षा)   मुफ़्त, विद्यार्थी (6th -8th कक्षा.)रु. 20/- प्रति व्यक्ति, विद्यार्थी (9th और ऊपर) रु. 40/- प्रति व्यक्ति, साथ में आये अध्यापक रु. 40/- प्रति व्यक्ति और तत्काल टिकट    रु. 400/- प्रति व्यक्ति निर्धारित है.

1,500 दर्शकों को ही एंट्री मिलेगी :

ध्यान रहे एक शिफ्ट में 1,500 दर्शकों को ही एंट्री मिलेगी जबकि दोनों शिफ्ट मिलाकर एक दिन में कुल 3,000 लोग ही चिड़ियाघर में प्रवेश कर सकेंगे.

अगर फिल्म के लिए शूटिंग करना चाहते हैं तो स्थिर कैमरा और अमेटयूर के लिए निःशुल्क प्रवेश जबकि डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए रु. 2,000/- प्रतिदिन और फ़ीचरफिल्म के लिए रु. 50,000/- प्रतिदिन देने होगा. अगर आप के पास कोई सामान है तो इसे भी रखने की व्यवस्था है जिसके लिए आपको अमानती कक्ष में रु. 5/- प्रत्येक सामन शुल्क देना होगा.

दो बार चिड़ियाघर को सैनिटाइज किया जाएगा :

वैसे तो चिड़िया घर में पहले से ही बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन इस समय इस पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है. प्रतिदिन दो बार चिड़ियाघर को सैनिटाइज किया जाएगा. अगले कुछ दिनों हालात का आकलन करने के बाद दर्शकों की संख्या घटाने या बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा.

 

You cannot copy content of this page