कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किस वैक्सीन की डोज ली ? दो दिन संसद नहीं आये

Font Size

नई दिल्ली : मीडिया की खबर के अनुसार कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने तीन दिन पहले कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ले ली. खबर में कहा गया है कि वैक्सीन की डोज लेने के कारण ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को संसद की कार्यवाही में शामिल नह्गिन हुए. खबर में इसका खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने किस वैक्सीन पर अपना भरोसा जताया है क्योंकि उन्होंने कौन सी वैक्सीन ली है कोवैक्सीन या कोविशील्ड इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा है.

उल्लेखनीय है कि एक तरफ राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता अलग अलग राज्यों में पहले वैक्सीन के प्रभावी होने पर फिर नरेंद्र मोदी सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े करते रहे हैं जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के नेता राहुल गांधी से सवाल पूछते रहे हैं कि वे अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे हैं ? संभव है भाजपा का राहुल पर निशाना साधना काम कर गे और उन्होंने अब कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ले ली है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से जून में ही कहा गया था कि पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. उनकी बेटी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनकी पहली डोज ली है. कांग्रेस के मिडिया सेल प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि राहुल गांधी कोविड संक्रमण से बाहर आने के बाद ही डॉक्टरों की सलाह पर डोज लेंगे .

You cannot copy content of this page