गुडग़ांव, 22 जुलाई : आज शुक्रवार से छठी से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल के मुखियाओं का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं करा दी गई हैं। कक्षाओं को सैनिटाईज करा एक डेस्क पर एक छात्र को बैठाने की व्यवस्था की गई है।
सैक्टर 4 स्थित राजकीय स्कूल की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का छात्रों से पालन कराया जाएगा और इसके लिए शिक्षकों की कमेटी का भी गठन किया हुआ है, जो दिशा-निर्देशों का पालन कराने में सहयोग करेगी।
फेस मास्क अनिवार्य रुप से छात्र लगाएंगे। ऐसे ही सामाजिक दूरी का भी पालन कराया जाएगा। स्कूल में प्रवेश करते ही छात्रों का तापमान भी
लिया जाएगा। यदि किसी छात्र का तापमान न्यूनतम से अधिक आता है तो उसको उपचार के लिए भेजा जाएगा ताकि अन्य छात्र इससे प्रभावित न हो सकें। छात्रों से आग्रह किया जाएगा कि वे किताबें व स्टेशनरी का एक दूसरे से
आदान-प्रदान न करें।