गुरुग्राम में 37 सरकारी केंद्रों व 55 निजी संस्थानों पर 11293 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

Font Size
-हेल्थ केयर सर्विस से जुड़े 30 व 34  फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाई गई वैक्सीन
गुरुग्राम :  जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज सरकारी व निजी संस्थानों के 92 टीकाकरण केंद्रों में 11293 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई।
जिला में वैक्सीनेशन अभियान के इंचार्ज उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने मंगलवार को किए गए वैक्सीनेशन कार्य  की जानकरी देते हुए बताया कि जिला के 37 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व 55 निजी संस्थानों में आज 11293 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ दी गई है। उन्होंने कहा कि आज सभी सरकारी केंद्रों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11 बजे से शुरू किया गया था जो शाम 5 बजे तक चला। आज 32 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। इसके अतिरिक्त 4 केंद्र कॉवेक्सिन की दूसरी डोज़ लगवाने वाले लोगों के लिए निर्धारित किए गए थे। विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के वैक्सीनेशन के लिए आरक्षित सेक्टर 31 पॉलीक्लीनिक में आज 64 लोगों को वैक्सीन दी गई।
 डॉ सिंह ने बताया कि आज 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 7709 लोगों को पहली व 1746 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। वहीं दूसरी ओर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 839 लोगों को पहली व 935 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई है।
हेल्थ केयर सर्विस से संबंधित 9 लोगों को पहली व 21लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई।वहीं साथ ही आज 01 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली व 33 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है।
उन्होंने कहा कि आज हुए वैक्सीनेशन के आंकड़ो के साथ जिला में अभी तक 1046281 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करे व स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे।

You cannot copy content of this page