गुरुग्राम। वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे पर संत निरंकारी भवन सेक्टर 31 गुरुग्राम द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करवाया गया। ब्लड एकत्रित करने के लिए डॉ रमन कपिल बीटीओ के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम टीम ने ब्लड एकत्रित किया। कैंप टीम लीडर अंजना कैहराना ने अपनी टीम जिसमें सुलक्ष्णा, योजना टेक्नीशियन, कीर्ति स्टाफ नर्स, अमित एलटी, सुनील द्वारा ब्लड एकत्रित करने का सफल कार्य किया।
कैंप में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 55 यूनिट एकत्रित की गई जिनमें से 15 यूनिट महिलाओं द्वारा डोनेट की गई। ग्राम नखरौला से समाजसेवी सूर्य देव यादव ने अपने ग्राम नखरौला में ब्लड कैंप अटेंड करने के उपरांत बतौर रेड क्रॉस लाइफ मेंबर एवं एक्टिव वॉलिंटियर ने संत निरंकारी सत्संग भवन कैंप में उपस्थित रहकर अपनी वॉलिंटियर सेवाएं दी। सेक्टर 31 गुरुग्राम क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर कैंप में हिस्सा लिया।
टीम लीडर अंजना कहराना की देखरेख में पूरी टीम ने प्रसन्नचित्त मुद्रा में दिनभर आए हुए डोनर्स को रिसीव करके ब्लड डोनेशन कार्य में उनकी हर संभव मदद की और ब्लड डोनेशन उपरांत वर्ल्ड ब्लड डोनर्स डे के उपलक्ष में सभी डोनर्स को सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम ब्लड विभाग द्वारा गमले सहित एक एक पौधा भेट किया गया व डोनेशन सर्टिफिकेट देखकर उन्हें सम्मानित किया गया। कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। अंत में संत निरंकारी सत्संग भवन आयोजक ने स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा किये गये कार्य से संतुष्ट होकर टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।